हेमंत शर्मा,रायपुर। आज अमेजॉन और फ्लिपकार्ट कंपनी के खिलाफ कैट दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक बूढ़ातालाब में धरना प्रदर्शन करेगी. रायपुर के अलावा पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन होगा. अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और अन्य ई-कॉमर्स कंपनियों के अनैतिक व्यापारिक प्रथाओं से परेशान है देशभर के व्यापारियों ने पिछले दिनों रायपुर सांसद सुनील सोनी को ज्ञापन सौंपा था.
देश भर में व्यापारिक समुदाय अमेजाॅन, फ्लिपकार्ट और अन्य ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ कैट सीजी चैप्टर का यह धरना पूरे प्रदेश में रायपुर, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, भाटापारा, तिल्दा, धमतरी, कांकेर, कोरबा, महासमुंद, मनेन्द्रगढ एवं कैट सी.जी. चैप्टर की सभी ईकाइयों में किया जाएगा. धरना प्रदर्शन में प्रदेश के सभी व्यापारिक संगठनों एवं व्यापारीगण अपने-अपने शहरों में धरना प्रदर्शन करेंगे.
प्रदेश के 6 लाख व्यापारी एवं देश के 7 करोड़ व्यापारी, अमेजाॅन, फ्लिपकार्ट और अन्य ई-कॉमर्स कंपनियों के अनैतिक और अनुचित व्यापारिक प्रथाओं से परेशान है. कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने प्रदेश के सभी व्यापारिक संगठनों एवं व्यापारी बन्धुओं से आग्रह किया है, कि विशाल धरना प्रदर्शन में शामिल होकर अमेजाॅन, फ्लिपकार्ट और अन्य ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ, कैट के इस आन्दोलन को सफल बनाने में अपनी सहभागिता प्रदान करे.