कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 25 दिसंबर को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जन्म जयंती है। इस मौके पर कमल सिंह का बाग, शिंदे की छावनी स्थित अटल जी के पैतृक निवास पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पुष्पांजलि अर्पित करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसे लेकर तैयारी शुरू हो गई है।
ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान और एसएसपी धर्मवीर सिंह ने कमल सिंह का बाग पहुंचकर अटल जी के पैतृक घर का निरीक्षण किया। आस पास कड़े सुरक्षा प्रबंध भी किये जा रहे है। अधिकारियों ने शिंदे की छावनी से अटल जी के पैतृक निवास तक के पहुंच मार्ग और पार्किंग व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया, ताकि प्रस्तावित हाईप्रोफाइल विजिट के दौरान किसी तरह की दिक्कत न हो।
ये भी पढ़ें: पर्यटन, संस्कृति और धर्मस्व मंत्री का रिपोर्ट कार्ड: 12 लाख रोजगार देने का दावा, धर्मेंद्र लोधी ने गिनाई 2 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां

अटल जी ने यहां बिताया था बचपन
आपको बता दें कि यह वह घर है, जहां अटल जी ने अपना बचपन बिताया था। बाद में इस घर को उन्होंने शिक्षा के लिए समर्पित कर दिया और अपने पिता स्वर्गीय पंडित कृष्ण बिहारी बाजपेयी की स्मृति में इसे कंप्यूटर शिक्षा केंद्र के ट्रस्ट के रूप में दान कर दिया। फिलहाल इसी भवन में पुस्तकालय और कंप्यूटर शिक्षा केंद्र संचालित है, जहां स्थानीय बच्चों को कंप्यूटर की मुफ्त शिक्षा दी जाती है और अटल जी की स्मृतियों को संजोकर रखा गया है। यहां पढ़ने आने वाले छात्रों को गर्व होता है कि वह अटल जी के घर मे शिक्षा की ज्योत से जुड़ रहे है।

24 दिसंबर ग्वालियर में रात्रि विश्राम, सत्ता-संगठन की करेंगे समीक्षा
गौरतलब है कि देश के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 25 दिसंबर को ग्वालियर में होने जा रहे अभ्युदय एमपी ग्रोथ समिट 2025 में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। अभी तक के प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत अमित शाह 24 दिसंबर को ही ग्वालियर पहुंच जाएंगे। वे रात्रि विश्राम से पहले शहर के उषा करण पैलेस में प्रदेश की सत्ता और संगठन की समीक्षा करेंगे। इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर समेत संगठन के अन्य पदाधिकारी और प्रदेश के चुनिंदा मंत्रियों की मौजूदगी रहेगी।
ये भी पढ़ें: MP में बिहार के CM नीतीश-मंत्री विजय के खिलाफ प्रदर्शन: NSUI-युवा कांग्रेस ने फूंका पुतला, कहा- महिला विरोधी बयान देने वालों पर क्यों नहीं ले रहे एक्शन

25 दिसंबर को एमपी ग्रोथ समिट कार्यक्रम में होंगे शामिल
वहीं 25 दिसंबर को वह ग्वालियर में आयोजित एमपी ग्रोथ समिट कार्यक्रम के जरिए प्रदेश को 2 लाख करोड़ के निवेश की सौगात और कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का शुभारंभ भी करेंगे। इसके अलावा ग्वालियर चंबल अंचल को टेलीकम्युनिकेशन सेक्टर में इंडस्ट्रीज, इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में लॉजिस्टिक पार्क की सौगात भी मिल सकती है। इन कार्यक्रमों को लेकर सभी तैयारियां जोरों पर चल रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


