कुंदन कुमार/पटना। बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद बांकीपुर विधायक नितिन नबीन पहली बार पटना पहुंचे। उनके आगमन पर राजधानी में भव्य स्वागत किया गया। पटना एयरपोर्ट से शुरू हुआ करीब 6 किलोमीटर लंबा रोड शो मिलर हाई स्कूल ग्राउंड पर जाकर संपन्न हुआ, जहां उनके सम्मान में विशाल स्वागत समारोह आयोजित किया गया।

जय श्रीराम के नारों से गूंजा मिलर स्कूल परिसर

मिलर हाई स्कूल पहुंचते ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने “जय श्रीराम” के नारे लगाए। मंच पर दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी मौजूद रहे। इस दौरान मंत्री श्रेयसी सिंह ने नितिन नबीन के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

एयरपोर्ट से शुरू हुआ भव्य रोड शो

नितिन नबीन ने पटना एयरपोर्ट से रोड शो की शुरुआत की। उनके स्वागत में हाथी, ऊंट और घोड़ों की व्यवस्था की गई थी। भोजपुरी गीत “जोड़ी मोदी-नीतीश के हिट हो गइल” पर महिलाएं झूमती नजर आईं। उन्होंने राजवंशी नगर स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।

मंच पर खड़े होने को लेकर दिखी हलचल

रोड शो के दौरान एक दिलचस्प दृश्य तब देखने को मिला जब विजय सिन्हा नितिन नबीन के बगल में खड़े थे, तभी सम्राट चौधरी ने उन्हें साइड होने को कहा और खुद राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के पास खड़े हो गए।

ट्रैफिक व्यवस्था हुई प्रभावित

रोड शो के कारण एयरपोर्ट इलाके में करीब 1.5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। वहीं आर ब्लॉक और आरओबी पुल पर भी लगभग 1 किलोमीटर तक वाहनों की कतार देखी गई।

संजय सरावगी बोले – यह पद नहीं, बड़ी जिम्मेदारी है

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने कहा कि नितिन नबीन को यह पद नहीं बल्कि बड़ी जिम्मेदारी मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को पूरा करने में बिहार भाजपा पूरी ताकत से काम करेगी।

रोड शो के मुख्य आकर्षण

50 से अधिक स्वागत मंच बनाए गए

बुलडोजर से फूलों की बारिश

भोजपुरी गीतों और बिहार की संस्कृति की झलक

मिलर हाई स्कूल में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे नितिन नबीन