दिल्ली. गूगल ने अपने प्ले स्टोर पर 2020 सिख रेफरेंडम एप डाल रखा है. जिसके विवादित कंटेट के खिलाफ पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने कड़ा विरोध दर्ज कराया. जिसके बाद गूगल से इस एप को प्ले स्टोर से हटाने का फैसला लिया है.
पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से बताया गया कि गूगल ने मुख्यमंत्री की मांग को स्वीकार करते हुए कहा कि ये एप अब भारत में मोबाइल फोन पर उपलब्ध नहीं होगा.
दरअसल इस एप के जरिए लोगों से खुद को इस एप पर रजिस्टर करने के लिए कहा जाता था और उनसे पंजाब रेफरेंडम 2020 नामके प्लान के तहत अलग खालिस्तान राज्य के लिए वोट देने को कहा जाता था. इसके लिए एक वेबसाइट भी लॉन्च की गई थी. इस एप के खिलाफ मुख्यमंत्री ने गूगल से शिकायत की, जिसपर कार्रवाई करते हुए गूगल ने इस एप को स्टोर से हटा लिया है.