सुपौल। जिले में देर रात एक भीषण अगलगी ने इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। यह घटना सुपौल सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोसी पूर्वी तटबंध, स्पर संख्या 57.20 चौक के पास हुई। अचानक लगी आग ने देखते ही देखते एक दर्जन से अधिक दुकानों और आवासीय घरों को अपनी चपेट में ले लिया।

जलकर खाक हो गए

आग की लपटें इतनी तेज थी कि स्थानीय लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही कई दुकानें और घर जलकर खाक हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग तेजी से फैलती चली गई और आसपास स्थित दुकानों व घरों में रखे सामान, जैसे किराना, कपड़ा, फर्नीचर, नकदी और अन्य कीमती सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार इस अगलगी में करीब 10 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

डेढ़ घंटे का समय लग गया

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग बाल्टी, मोटर पंप और अन्य संसाधनों से आग बुझाने में जुट गए, लेकिन आग की तीव्रता के सामने उनके प्रयास नाकाफी साबित हुए। लोगों का आरोप है कि सुपौल जिला मुख्यालय से महज 2.5 से 3 किलोमीटर दूर स्थित इस स्थान पर दमकल की गाड़ी को पहुंचने में करीब डेढ़ घंटे का समय लग गया। इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिला। बाद में दमकल कर्मियों और स्थानीय लोगों के संयुक्त प्रयास से आग पर काबू पाया गया।

परिवारों को मुआवजा दिया जाएगा

अंचलाधिकारी (CO) ने बताया कि आवासीय घरों और दुकानों में हुई क्षति का आकलन किया जा रहा है और प्रभावित परिवारों को मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी योजनाओं के तहत अग्निपीडित परिवारों को जल्द ही सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया

आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन प्रशासन ने कहा है कि इस घटना की विस्तृत जांच की जाएगी। यह अगलगी न केवल स्थानीय लोगों के लिए आर्थिक और भावनात्मक क्षति लेकर आई है, बल्कि प्रशासन के लिए भी अलर्ट का संकेत है।