दिल्ली. देश के बैंकिंग सेक्टर में ऐसा लग रहा है किसी की नजर लग गई है. एक के बाद एक बैंकों से जुड़ी बुरी खबरें आ रही हैं.
अब पिछले साल फरवरी में जोर शोर से शुरू हुआ आदित्य बिड़ला आइडिया पेमेंट बैंक अपना कारोबार समेटने जा रहा है. बैंक ने बकायदा इसका ऐलान भी कर दिया है. भारतीय रिजर्व बैंक ने जानकारी दी कि आदित्य बिड़ला आइडिया पेमेंट बैंक स्वेच्छा से अपना कारोबार समेट रहा है.
पेमेंट बैंक ने अपनी वेबसाइट पर भी इसकी जानकारी दे दी है. इस साल जुलाई में आदित्य बिड़ला आइडिया पेमेंट बैंक ने अपना कारोबार समेटने की घोषणा की थी. कंपनी ने इसके पीछे वजह बताते हुए कहा था कि वह इसको आगे नहीं जारी रख सकती है क्योंकि इसका बिजनेस माडल अव्यवहारिक है. बैंक ने अपने ग्राहकों को ईमेल के जरिये बताया है कि उनकी जमा राशि की वापसी के लिए बैंक ने पूरी तैय्यारी कर ऱखी है.