Rajasthan News: केंद्रीय विद्यालय को रैणी के दलालपुरा में शिफ्ट करने के निर्णय के खिलाफ राजगढ़ में तीखा विरोध दर्ज कराया गया। राजगढ़ कस्बेवासियों ने तहसील परिसर में एकत्रित होकर उपखण्ड अधिकारी सीमा मीणा को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर कड़ा ऐतराज जताया।

एडवोकेट मुकेश जैमन ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति राजगढ़ उपखंड के लिए हुई थी, लेकिन राजनीतिक लाभ के चलते इसे राजगढ़ से हटाकर रैणी के दलालपुरा ले जाया गया, जो पूरी तरह गलत और जनभावनाओं के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से राजगढ़ का शैक्षिक और समग्र विकास बाधित हो रहा है, जिसे क्षेत्र की जनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी जैमन ने आरोप लगाया कि पूर्व में भी प्रशासन को इस गंभीर मुद्दे से अवगत कराया गया, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकला।
उन्होंने प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 24 घंटे के भीतर केंद्रीय विद्यालय को रैणी के दलालपुरा से निरस्त कर राजगढ़ कृषि उपज मंडी स्थित भूमि पर शिफ्ट नहीं किया गया, तो बुधवार से राजगढ़ सहित आसपास के क्षेत्रों के लोग सड़कों पर उतरकर व्यापक आंदोलन करेंगे। साथ ही राजगढ़ के बाजार अनिश्चितकालीन बंद रखने का भी ऐलान किया गया है ज्ञापन सौंपने के दौरान राजगढ़ क्षेत्र की बड़ी संख्या में जनता मौजूद रही।
लोगों ने एक स्वर में कहा कि यह लड़ाई केवल एक विद्यालय की नहीं, बल्कि राजगढ़ के भविष्य और विकास की है। प्रशासनिक निर्णय में बदलाव नहीं होने पर आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी भी दी गई।
पढ़ें ये खबरें
- ‘VB जी राम जी अधिनियम’ के प्रति जागरूकता बढ़ाने सरकार का बड़ा कदम, प्रदेशभर में 24 और 26 दिसंबर को विशेष ग्राम सभाओं का होगा आयोजन
- मुलताई विधानसभा का नाम अब होगा मूलतापी, CM डॉ. मोहन ने मंच से की घोषणा, JP नड्डा के साथ बैतूल में MP के पहले PPP मोड के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल का किया भूमिपूजन
- साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल का निधन: CM योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख, कहा- साहित्य जगत के लिए अपूरणीय क्षति
- ‘एक बार प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री बनाइए, फिर देखिए…’, बांग्लादेश मामले पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का बयान, बोले- इंदिरा गांधी की पोती हैं, बढ़िया इलाज करेंगी
- बालाघाट में एंटी विजन ब्यूरो का छापा: जबलपुर से पहुंची 12 सदस्यीय टीम ने कार्यालय-घर पर दी दबिश, दस्तावेज जब्त

