शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में SIR प्रक्रिया के दौरान मतदाता सूची से 42 लाख 74 हजार 160 वोटर्स के नाम कट गए हैं। 21 फरवरी को फाइनल वोटर लिस्ट जारी होगी। इसके बाद दावा आपत्ति और फिर जांच की प्रक्रिया होगी।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजीव झा ने SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि 5 करोड़ 74 लाख 06 हजार143 वोटर से 5 करोड़ 31 लाख 31 हजार 983 कैलकुलेशन शीट मिली है। शिफ्टेड और अब्सेंट लोगों की संख्या 31 लाख 51 हजार यानी 5.49 प्रतिशत है। 8 लाख 46 हजार यानी 1.47 प्रतिशत वोटरों की मौत हो चुकी है। 2 लाख 77 हजार यानी 0.48 प्रतिशत मतदाता ऐसे हैं जिनके नाम एक से ज्यादा जगह पर दर्ज है।
22 जनवरी 2026 तक दावा आपत्ति की प्रक्रिया चलेगी। फिर जांच की प्रक्रिया चलेगी। 21 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होगी। प्रदेश दिवंगत मतदाताओं की संख्या 8 लाख 46 लाख (1.47%) है। शिफ्ट और अनुपस्थित मतदाताओं की संख्या 31 लाख 51 हजार यानी 5.49 प्रतिशत है।
यहां देखें पूरे आंकड़े
कलेक्टर ने पहली सूची जारी की है।
राजधानी में SIR में 4 लाख 38 हजार 875 के कटे नाम
सबसे ज्यादा गोविंदपुरा, नरेला में कटे वोटर्स के नाम
गोविंदपुरा में 97,052 वोटर्स कटे
नरेला में 81,235 वोटर्स कटे
भोपाल मध्य में 67,304 वोटर्स कटे
भोपाल उत्तर में 51, 058 वोटर्स कटे
भोपाल दक्षिण पश्चिम में 63, 432 वोटर्स कटे
हुजूर में 65, 891 वोटर्स कटे
बैरसिया में 12, 903 वोटर्स कटे
SIR से पहले थे 21, 25, 908 वोटर्स
SIR के बाद बचे 16, 87, 033 वोटर्स।
मल्टीपल मतदाता
टॉप थ्री
23, 594 बुरहानपुर
22, 808 इंदौर
14, 918 धार
नो मैपिंग वाले मतदाता वाले जिले , जिन्हें नोटिस दिए जाएंगे
टॉप थ्री
इंदौर 1,33,696
भोपाल 1,16,925
जबलपुर 69,394
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


