आरिफ शेख, श्योपुर। जिले के ढोढर थाना क्षेत्र के सहराना से एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाला हत्या का मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी मां के साथ मिलकर लिव-इन पार्टनर की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपियों ने मामले को नेचुरल डेथ दिखाने और सबूत मिटाने के लिए रात के अंधेरे में अंतिम संस्कार करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साजिश को नाकाम कर दिया और चिता से शव को उतरवाकर पीएम के लिए भेज दिया।

पति को नजरों से बचकर प्रेमी संग भागी थी

मृतिका की पहचान मीना वाल्मीकि के रूप में हुई है। उसका मायका राजस्थान के भरतपुर जिले में बताया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी सनी जाटव की मुलाकात मीना वाल्मीकि से जयपुर में हुई थी, जहां वह मजदूरी का काम करती थी। महिला का पति छोटेलाल जयपुर में मजदूरी करता था। करीब एक साल पहले आरोपी, मीना को जयपुर से भगाकर श्योपुर ले आया था, जहां वह सनी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। उनके साथ सनी की मां भी रहती थी। 

काम को लेकर हुआ विवाद

रविवार शाम घर के काम को लेकर मृतिका का सनी और उसकी मां कमलाबाई से विवाद हो गया। इस दौरान मां-बेटे ने मिलकर मीना वाल्मीकि को डंडों से इतना पीटा कि नाक और सिर पर गंभीर चोटें आ गई। इसके बाद आरोपियों ने मीना का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

चोरी-छिपे अंतिम संस्कार करते पुलिस ने पकड़ा

हत्या के बाद आरोपी मां-बेटे ने शव को गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार करने की योजना बनाई। रात में शव को गांव के मुक्तिधाम ले गए और चिता पर रख दिया गया। ग्रामीणों ने शक होने पर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह तोमर पुलिस टीम के साथ श्मशान घाट पहुंचे और अंतिम संस्कार रुकवाया। पुलिस ने चिता से शव उतरवाकर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

एसपी ने कहा- आरोपी गिरफ्तार

एसपी सुधीर अग्रवाल का कहना है कि महिला से मारपीट कर हत्या करने वाली घटना में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। जो आरोपी हैं, उनको गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रकरण की विवेचना की जा रही हैं। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H