दिल्ली. देश की पुलिस भी काम से ज्यादा को कारनामे करती है. ऐसा ही एक और नायाब कारनामा पुलिस ने कर दिखाया है.
नोएडा में यातायात पुलिस ने ऐसे आदमी की बाइक का चालान कर दिया जिसको उसने कभी देखा ही नहीं. जिसके नाम से पुलिस ने चालान काटा उस शख्स के पास बाइक ही नहीं है. अब हैरान परेशान शख्स आफिसों के चक्कर काट रहा है.
पीड़ित व्यक्ति चालान की कापी लेकर इधऱ से उधर भटक रहा है. बिहार के रहने वाले आरएस झा के घर पोस्टमैन यातायात पुलिस की तरफ से चालान की कापी सौंप गया. उनके नाम 300 रुपये का बाइक का ऑनलाइन चालान था. जबकि उनके पास कोई बाइक ही नहीं है. अब वह सफाई देता फिर रहा है कि चालान उसके नाम से गलत काटा गया है लेकिन उसकी सुनने वाला कोई नहीं है.