राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी को फटकार लगाई है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने उन्हें मिलने के लिए बुलाया और कहा कि मंत्री होते हुए विपक्ष जैसा आचरण न करें। कोई बात है तो उचित फोरम पर रखें। सरकार में पारदर्शिता के साथ काम होता है।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी पर नाराज हुए हैं। बताया जा रहा है कि कल सोमवार को कैबिनेट बैठक के बाद सीएम ने उन्हें मिलने के लिए बुलाया। इस दौरान सीएम ने प्रतिमा बागरी से कहा कि मंत्री होते हुए विपक्ष की तरह आचरण न करें। अगर कोई बात है तो उसे उचित फोरम पर रखें। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार में पारदर्शिता के साथ काम होता है।
ये भी पढ़ें: राज्य मंत्री के पैर रखते हुई उखड़ गई सड़क: सतना में PWD की ‘लीपापोती’ उजागर, संविदाकार-अधिकारियों की मिलीभगत से बनी थी निम्न स्तर की रोड
ये है वजह ?
दरअसल, एमपी की राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने सतना जिले के पोड़ी-मनकहरी मार्ग का निरीक्षण किया था। उन्होंने अपने पैर से गिट्टी-डामर हटाते हुए गुणवत्ताहीन काम का आरोप लगाया था। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में प्रतिमा बागरी कहते हुए नजर आई थी कि ‘ये रोड बनी है देखों, इस तरह से पूरी रोड निकल रही है। इसका कोई देखा जोखा है कौन करेगा ? जरा सी धक्के मारने में पूरी रोड निकल रही है।’ वहीं उन्होंने यह भी पूछा कि ‘आगे की सड़क कैसी है ? अभी जाते हुए पूरी रोड देखते हुए जाऊंगी।’
राज्य मंत्री ने कार्रवाई की बात भी कही थी
वहीं राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने संविदाकार राजेश के कार्य को निरस्त करने की बात कही थी। साथ ही मॉनिटरिंग करने वाले इंजीनियर ने किस तरह से रोड बनने दिया, निरीक्षण क्यों नहीं किया ? इस पर भी एक्शन लेने को कहा था। मंत्री ने कहा था कि ‘डॉ मोहन यादव की सरकार है, उनके नेतृत्व में मध्य प्रदेश में इस तरह की घोर अनियमितता बर्दाश्त नहीं करेंगे। जो भी व्यक्ति इस तरह का कार्य करेंगे वो चाहे संविदाकार हो या अधिकारी, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।’
ये भी पढ़ें: मंत्री प्रतिमा बागरी बीजेपी दफ्तर तलब: गांजा तस्करी में भाई की गिरफ्तारी पर भाजपा नेतृत्व नाराज, संगठन ने लगाई फटकार, मांगा जवाब
बीजेपी हाईकमान ने किया था तलब
गौरतलब है कि गांजा तस्करी में भाई और बहनोई का नाम आने से मुख्यमंत्री के साथ संगठन भी राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी से नाराज हैं। इस मामले के बाद बीजेपी हाईकमान ने भी सख्त रुख अपनाते हुए प्रतिमा बागरी को प्रदेश कार्यालय तलब किया था। क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल से करीब आधे घंटे तक चर्चा हुई थी। इसके बाद प्रदेश महामंत्री हितानंद शर्मा से भी बंद कमरे में बातचीत हुई थी।
संगठन ने किये थे ये सवाल
सूत्रों के मुताबिक, बताया गया था कि संगठन ने मंत्री से सवाल किया कि ‘नाक के नीचे इतना कुछ चलता रहा, आपको जानकारी क्यों नहीं थी ?’ साथ ही भाई की गिरफ्तारी पर स्पष्टीकरण भी मांगा था। वहीं मंत्री प्रतिमा बागरी ने खुद को पूरी तरह निर्दोष बताते हुए कहा था कि ‘भाई के कृत्य से मेरा कोई लेना-देना नहीं है।’ हालांकि, संगठन ने सख्त और अहम निर्देश दिए थे। इससे पहले प्रतिमा बागरी के परिवार से जुड़े लोग ऐसे मामलों में फंस चुके हैं, जिससे पार्टी की छवि पर असर पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें: मोहन कैबिनेट से मंत्रियों की होगी छुट्टी: 2 साल के कार्यकाल की परफॉर्मेंस रिपोर्ट बनेगी आधार, मंत्रिमंडल से इनका कट सकता है पत्ता
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


