Rajasthan News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 26 दिसंबर को देशभर में वीर बाल दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर सिख गुरु गुरु गोविंद सिंह के पुत्र साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह जी की शहादत की स्मृति में भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वीर बाल दिवस कार्यक्रम प्रदेश समन्वयक सरदार सुरेंद्रपाल सिंह टीटी ने बताया कि पार्टी द्वारा मंडल से लेकर प्रदेश स्तर तक विशेष सभाओं का आयोजन किया जाएगा जिनमें युवाओं को साहिबजादों के अद्वितीय बलिदान साहस और देशभक्ति से अवगत कराया जाएगा। इसके साथ ही स्थानीय गुरुद्वारों में शब्द कीर्तन मंडल एवं जिला स्तर पर प्रभात फेरियों का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि साहिबजादों की शहादत को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रदेशभर में मंडल से लेकर जिला स्तर तक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जयपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ सहित पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। वीर बाल दिवस कार्यक्रम प्रदेश समन्वयक सरदार सुरेंद्रपाल सिंह टीटी ने बताया कि वीर बाल दिवस के अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं जिला स्तरीय बौद्धिक संगोष्ठियां स्कूलों एवं कॉलेजों में विचार संगोष्ठियां तथा भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसके साथ ही 26 दिसंबर को राजकीय विद्यालयों में एक घंटे के विशेष सत्र के दौरान बच्चों को वीरता और शहादत की प्रेरणादायक कहानियां सुनाई जाएंगी।
उन्होंने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता मंडल स्तर पर डॉक्यूमेंट्री फिल्मों का प्रदर्शन करेंगे तथा साहिबजादों की शहादत पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाएंगे जिससे उनकी गौरवशाली गाथा जन-जन तक पहुंच सके। इस प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रमोद, वरिष्ठ कार्यक्रम प्रदेश संयोजक आशीष चौपडा प्रदेश सह संयोजक प्रीति शर्मा और ऋषि मीणा मंच पर उपस्थित रहे।
पढ़ें ये खबरें
- शिवपुरी के बदरवास में धर्मांतरण केस में पांच गिरफ्तार: तीन शिक्षक और एक पटवारी शामिल, छह साल से चल रहा था गिरोह
- बिहार में कब रुकेंगे सड़क हादसे, भागलपुर में हाईवा ने बाइक सवार दो युवकों को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत, पीएम के लिए भेजा शव
- हिंसा की आग में सुलगा असम : एक बार फिर कार्बी आंगलोंग में भड़की हिंसा, 8 घायल; इंटरनेट सेवाएं ठप
- खंडवा में दर्दनाक हादसा: ट्रक ने मां-बेटे को रौंदा, दोनों की मौके पर मौत, पिता और बड़ा बेटा घायल
- ‘सहकारी समितियां ऋण देने तक सीमित नहीं बल्कि…’, CM धामी का बड़ा बयान, कहा- ग्रामीण आत्मनिर्भरता और आत्मसम्मान का सशक्त प्रतीक

