अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा से हैवानियत की बेहद ही गंभीर और शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां एक महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि देर रात एक शख्स महिला के घर पहुंचा। उसका मुंह दबाकर जमीन पर पटका और कपड़े उतारकर जबरदस्ती दरिंदगी की। पीड़िता ने इसका विरोध किया, लेकिन उसने जान से मारने की धमकी देकर डराया धमकाया। बताया जा रहा है कि पीड़िता का पति जेल में बंद है, इसकी का फायदा उठाया गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। यह पूरा मामला छीपाबड़ थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, पीड़िता अपने घर में अकेली सो रही थी। देर रात आरोपी लालू राठौड़ ने मौके का फायदा उठाते हुए घर में जबरन प्रवेश किया और उसका मुंह दबाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता ने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी देकर डराया-धमकाया। घटना के बाद पीड़िता ने साहस का परिचय देते हुए सीधे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई। बताया जा रहा है कि पीड़िता का पति वर्तमान में खंडवा जेल में बंद है, जिसके कारण वह घर में अकेली थी और आरोपी ने इसी स्थिति का फायदा उठाया।

ये भी पढ़ें: मां के साथ मिलकर लिव इन पार्टनर की हत्या: अंतिम संस्कार की कर रहे थे तैयारी, पुलिस ने चिता से उतरवाया शव

पीड़िता ने बताया कि लालू राठौर घर के अंदर आया और मुंह दबाकर नीचे पटक दिया। फिर साड़ी-कपड़ा सब निकालकर गलत काम किया। पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची। पीड़िता ने बताया कि यहां उसे कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। वहीं शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और उसका मेडिकल परीक्षण भी कराया जा रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: कोचिंग के बाहर शख्स ने की अश्लील हरकत: शिक्षिका ने बनाया Video, पुलिस से की शिकायत

इधर, इस मामले को लेकर सामाजिक संगठनों में भी रोष देखने को मिल रहा है। SC/ST युवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष राहुल पवारे ने घटना को अत्यंत गंभीर बताते हुए पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए, ताकि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लग सके। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H