अविनाश श्रीवास्तव/सासाराम। शहर में स्थित कुशवाहा सभा भवन की नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर 24 दिसंबर को चुनाव कराए जाने का निर्णय लिया गया है। चुनाव की तारीख तय होते ही तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में मंगलवार को सासाराम की मेयर काजल कुमारी ने प्रेस वार्ता कर चुनाव से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की।
पारदर्शिता बनाए रखना प्राथमिकता
मेयर काजल कुमारी ने कहा कि कुशवाहा सभा भवन समाज की एक अहम धरोहर है और इसके संचालन में पारदर्शिता बनाए रखना बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि ट्रस्टी की ओर से चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी की आशंका जताई गई है जिसे लेकर जिला प्रशासन को पूरी जानकारी दे दी गई है।
अधिकारियों को दी गई लिखित सूचना
मेयर ने स्पष्ट किया कि इस मामले को लेकर जिलाधिकारी सहित जिले के वरीय प्रशासनिक अधिकारियों को लिखित रूप से अवगत करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी ताकि किसी भी तरह की अनियमितता न हो।
निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव का भरोसा
मेयर काजल कुमारी ने कहा कि चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न हो इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने दो टूक कहा कि किसी भी तरह के दबाव या गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
समाज से सौहार्द बनाए रखने की अपील
प्रेस वार्ता के दौरान मेयर ने कुशवाहा समाज के लोगों से आपसी सौहार्द बनाए रखने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में विश्वास रखते हुए चुनाव में भाग लेने की अपील की। उन्होंने उम्मीद जताई कि 24 दिसंबर को होने वाला चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न होगा और समाज को मजबूत व जिम्मेदार नेतृत्व मिलेगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


