परवेज आलम/ बगहा। शहर में जन्म-जन्मांतर के बंधन को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। बथवरिया थाना अंतर्गत विशनपुरवा वार्ड नंबर 4 में एक महिला का अपहरण कर हत्या का मामला सामने आया जिसे पुलिस ने सातवें दिन सबके सामने ला दिया। हालांकि घटना के महज 24 घंटे के भीतर रामनगर SDPO रागिनी कुमारी ने आरोपी पति रंजीत राम को धर दबोचा था। मुख्य आरोपी की निशानदेही पर मृतका का शव भी बरामद कर लिया गया।

ये है मामला

जानकारी के अनुसार कलयुगी पति ने अपने परिवार के साथ मिलकर पत्नी की बेरहमी से हत्या की और साक्ष्य छुपाने के लिए शव को घर से लगभग 15 किलोमीटर दूर बांध किनारे फेंक दिया। घटना की जानकारी मिलते ही SP निर्मला कुमारी के निर्देश पर SIT का गठन किया गया। रामनगर SDPO रागिनी कुमारी के नेतृत्व में टीम ने वैज्ञानिक और तकनीकी जांच के आधार पर तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पत्नी का अपने जीजा से फोन पर बात करना उसे नागवार गुजर रहा था इसी शक और नाराजगी के कारण उसने हत्या की योजना बनाई।

पुलिस को पति पर शक

SIT की तत्परता और लगातार छापेमारी के कारण आरोपी की साजिश नाकाम रही। मृतका के माता-पिता द्वारा अपहरण की आशंका जताने के कारण पुलिस ने प्रारंभिक जांच में आरोपी पति को पकड़ लिया। बथवरिया थाना कांड संख्या 109/25 के तहत मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि अन्य सहयोगियों की तलाश जारी है।