नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट में स्थित मेसर्स चंद्रकांता वैद्य फर्म पर एंटी विजन ब्यूरो जबलपुर की टीम ने छापेमार कार्रवाई की। 12 सदस्यीय टीम ने आंवलाझरी स्थित कार्यालय और शहर में स्थित निवास पर दबिश दी। प्रथम दृष्टया ट्रांजेक्शन समेत अन्य कार्यों में वित्तीय खामियां पायी गई हैं। फिलहाल दस्तावेजों के साथ ही ऑनलाइन कार्यों को लेकर खंगाला जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, बालाघाट के मेसर्स चंद्रकांता वैद्य फर्म कंस्ट्रक्शन का काम करती है। बिल्डिंग निर्माण के अलावा ज्वेलर्स की दुकान का संचालन भी हो रहा है। इस फर्म के खरीदी कार्यों में लाखों रुपए के वित्तीय अनियमितता से जुड़ा मामला कहा जा रहा है। बताया जा रहा है कि संयुक्त कमिश्नर याचना पाठक के निर्देशन में राज्यकर अधिकारी विवेक सिंह बघेल के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम जबलपुर से बालाघाट पहुंची थी।
ये भी पढ़ें: 42 लाख से ज्यादा मतदाताओं के नाम कटे: 21 फरवरी को फाइनल वोटर लिस्ट होगी जारी, दावा आपत्ति के बाद जांच की प्रक्रिया
इस कार्रवाई में बालाघाट के विभागीय अधिकारियों को दूर रखा गया था। संबंधित फर्म में पहले आवास में कार्रवाई की गई। इसके बाद उनके कार्यालय में जांच की कार्रवाई की जा रही है। माना जा रहा है कि संबंधित फर्म में वित्तीय लेनदेन को लेकर अनियमितता मिली है। फिलहाल अभी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है।
राज्यकर अधिकारी विवेक सिंह बघेल ने बताया कि चंद्रकांता वैद्य फर्म पर दबिश दी गई है। डाटा में कुछ अनियमितता थी। दस्तावेजों को जब्त कर जबलपुर ऑफिस ले जाया जा रहा है। टैक्सपेयर के खिलाफ रुटीन चेकअप है। फिलहाल डाटा का विशेषलण करने के बाद ही खुलासा हो सकेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


