इस देश में लाल लिपस्टिक लगाई तो हो जाएगी जेल

दुनिया में एक देश ऐसा है, जहां लाल लिपस्टिक फैशन नहीं, बल्कि विचारधारा के खिलाफ माना जाने वाला कदम है.

यहां मेकअप सिर्फ सौंदर्य का सवाल नहीं, बल्कि विचारधारा और राजनीति से जुड़ा मसला है.

नियम तोड़ने पर पूछताछ, सजा और यहां तक कि हिरासत तक का खतरा रहता है.

उत्तर कोरिया दुनिया के सबसे बंद और सख्त नियमों वाले देशों में गिना जाता है. यहां सरकार नागरिकों के पहनावे, हेयरस्टाइल और मेकअप तक पर नियंत्रण रखती है.

लाल लिपस्टिक को यहां पश्चिमी संस्कृति और पूंजीवाद का प्रतीक माना जाता है, जिसे राज्य की विचारधारा के खिलाफ समझा जाता है.

इसी वजह से लाल या गहरे रंग की लिपस्टिक पर अनौपचारिक लेकिन सख्त प्रतिबंध लागू है.

Indian Forts: भारत के वो किले जिन्हें कभी नहीं जीत पाए अंग्रेज