कांग्रेस के लोकसभा सदस्य इमरान मसूद ने मंगलवार को पार्टी महासचिव और वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा को संभावित प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवार के रूप में जोरदार समर्थन दिया और उनकी तुलना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से की। मसूद ने ये टिप्पणियां भाजपा की उस आलोचना का जवाब देते हुए कीं, जिसमें प्रियंका गांधी पर बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा के खिलाफ मुखर न होने का आरोप लगाया गया था।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, “प्रियंका गांधी ने सबसे पहले जब आखिरी बार बांग्लादेश के अंदर हिंसा हो रही थी तब भी सबसे ज्यादा बोलने का काम किया था। प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री बनाइए ना। फिर देखिए वो इंदिरा गांधी की तरह कैसे जवाब देती हैं। जैसे पाकिस्तान के दो टुकड़े करके हाथ में देकर आईं थीं ना इंदिरा गांधी, ऐसे ही प्रियंका गांधी ऐसा इलाज करके आएंगी कि भारत विरोधी अड्डा नहीं बन पाएगा। प्रियंका गांधी जिस तरह का इलाज करेंगी।”

ये इंदिरा गांधी के पोता-पोती हैं- प्रियंका गांधी

कांग्रेस सांसद ने आगे कहा, “राहुल गांधी भी वहीं करेंगे। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अलग-अलग थोड़ी हैं। चेहरे के ऊपर दो आंखे हैं। ये इंदिरा गांधी के पोता-पोती हैं। इन दोनों आखों को अलग-अलग तरीके से मत देखो।”

रॉबर्ट वाड्रा ने दी प्रतिक्रिया

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद द्वारा प्रियंका गांधी वाड्रा को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किए जाने पर बिजनेसमैन और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, “हर तरफ से मांग उठ रही है कि प्रियंका आगे आएं। मुझसे भी राजनीति में आने की मांग उठ रही है। लेकिन अभी हमें जनता से जुड़े वास्तविक मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए।”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m