पटना। जिले के बाढ़ अनुमंडल स्थित मोकामा थाना क्षेत्र में ब्यूटीशियन सुषमा गुप्ता पर हुए एसिड अटैक मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज घटना में पुलिस ने पीड़िता के साथ मौजूद दो महिलाओं नीतू देवी और सुमन देवी को गिरफ्तार किया है।
पति से अफेयर के शक में रची साजिश
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी नीतू देवी को शक था कि सुषमा गुप्ता का उसके पति कुंदन मिश्रा के साथ अवैध संबंध है। इसी शक को लेकर दोनों के बीच पहले भी विवाद हो चुका था। इसी रंजिश में नीतू ने सुषमा को नुकसान पहुंचाने की साजिश रची।
मेड के साथ मिलकर बनाई योजना
SDPO-1 आनंद कुमार सिंह ने बताया कि नीतू देवी ने अपनी मेड सुमन देवी को इस साजिश में शामिल किया। दोनों ने मिलकर तय किया कि एसिड अटैक से सुषमा का चेहरा खराब कर दिया जाए ताकि नीतू का पति उससे दूर हो जाए।
1 लाख रुपये में दी गई सुपारी
नीतू ने मोहम्मद अहसान नामक युवक को एसिड अटैक की सुपारी दी। छापेमारी में नीतू के घर से 97,000 नकद, तीन मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। यह रकम अपराधी को देने के लिए रखी गई थी। वहीं मोहम्मद अहसान के घर से तेजाब से जले कपड़े और शीशे की बोतल बरामद हुई है।
चालाकी से ले गईं मौके पर
दोनों महिलाएं चाट खिलाने के बहाने सुषमा को उस रास्ते से ले गईं, जहां बाइक सवार अपराधी पहले से मौजूद थे। रास्ता पूछने के बहाने इशारा किया गया और अपराधियों ने सुषमा पर तेजाब फेंक दिया।
मुख्य आरोपी फरार
पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मोहम्मद अहसान और उसके साथी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। गंभीर रूप से घायल सुषमा का इलाज मोकामा ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


