उत्तर प्रदेश में वाराणसी जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र के कैथोर गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। चौबेपुर थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव की रहने वाली लक्ष्मी मिश्रा (26) की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस जांच में सामने आया है कि इस जघन्य हत्याकांड का आरोपी कोई और नहीं, बल्कि उसका पति प्रदीप मिश्रा (46) है।

जानकारी के अनुसार पति-पत्नी के बीच लंबे समय से पारिवारिक तनाव चल रहा था। लक्ष्मी का एक युवक से प्रेम संबंध हो गया था, जिसे लेकर घर में आए दिन झगड़े होते थे। यही लव अफेयर अंततः उसकी दर्दनाक मौत की वजह बन गया।

पुलिस के मुताबिक 19 दिसंबर की रात आरोपी पति ने पहले मफलर से लक्ष्मी का गला कसकर हत्या की और फिर पहचान छिपाने के इरादे से उसके सिर और चेहरे को ईंट से कूच दिया। हत्या के बाद शव को सुनसान जगह पर फेंक दिया गया। 21 दिसंबर की सुबह शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।

महिला के चेहरे को बुरी तरह कुचल दिया गया था, जिससे उसकी पहचान मुश्किल हो रही थी। हालांकि हाथ पर बने टैटू के आधार पर पुलिस ने मृतका की पहचान लक्ष्मी मिश्रा के रूप में की। सूचना मिलते ही पुलिस ने तेजी से जांच शुरू की और करीब 10 घंटे के भीतर देर रात आरोपी पति प्रदीप मिश्रा को हिरासत में ले लिया।

पुलिस कस्टडी में पूछताछ के दौरान प्रदीप मिश्रा ने कई अहम खुलासे किए। उसने बताया कि पिछले छह महीनों से लक्ष्मी के व्यवहार में काफी बदलाव आ गया था। वह अपने बॉयफ्रेंड को लेकर उससे झगड़ती थी और ताने मारती थी। आरोपी के मुताबिक बच्चों की वजह से वह सब कुछ सहता रहा और शादी बचाने की कोशिश करता रहा।
दंपती के एक बेटा और एक बेटी हैं।