मुकेश मिश्रा, अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर में एक पार्षद पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। फरियादी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। दो दिन पहले ही प्रशासन ने पार्षद के भाई आजाद खान का फार्म हाउस जमींदोज किया था। आइए जानते है आखिर पूरा मामला क्या है…
दरअसल, छह महीने पहले दो सगे भाइयों ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की थी। जमीन और रुपयों के लेनदेने के मामले में सटोरिये आजाद खान पर कुछ दिन पहले मामला दर्ज कर उसे जेल भेजा गया था। सटोरिया आजाद खान वार्ड क्रमांक 11 से निर्दलीय पार्षद राशिद खान चिन्ना का भाई है। फरियादी ने राशिद खान पर जीनामा का दबाव बनाने का आरोप लगाया था। फरियादी का कहना है कि पार्षद राशिद राजनीमा को लेकर उसके घर पहुंचा था।
ये भी पढ़ें: धार में सीमेंट्र फैक्ट्री का विरोध: कांग्रेस ने आदिवासियों के साथ किया प्रदर्शन, नेता प्रतिपक्ष बोले- जल-जंगल और जमीन पर कब्जा करना चाहती है सरकार
कोतवाली टीआई रवि प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि पूर्व में देहात थाने में मामला पंजीबद्ध हुआ था। इस मामले में आजाद खान को जेल भेजा गया था। इस मामले में जानकारी मिली थी कि आजाद खान के भाई राशिद खान फरियादी पर राजीनामा का दबाव बना रहे थे। इसे लेकर कोतवाली थाने में शिकायती आवेदन मिला था। जांच के बाद एफआईआर दर्ज की गई है। राशिद खान और उनके ड्राइवर सानू खान पर मामला पंजीबद्ध किया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


