वीरेंद्र कुमार/नालंदा। बिहार में इस बार जब से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके मंत्रियों ने पदभार संभाला तब से लगातार विभागों की समीक्षा और जनता से जुड़ी समस्याओं पर मंत्री लगातार निगरानी बनाए हुए हैं। जनता को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए लगातार अधिकारियों से वन टू वन चर्चा की जा रही है तथा जनहित सुविधाओं में कोई कमी न हो इसको लेकर भी मंत्रियों द्वारा अधिकारियों से चर्चा कर फीडबैक लिया जा रहा है। इसी कड़ी में आज नालंदा में मंत्री ने जनता से जुड़ी समस्याओं पर अधिकारियों से बातचीत की। परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने सार्वजनिक सेवा वाहनों में ट्रैकिंग सिस्टम (VLTD) और पैनिक बटन लगाने में हो रही देरी पर कड़ा रुख अपनाया है। बिहारशरीफ में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने इस लापरवाही पर गहरी नाराजगी जताते हुए अधिकारियों और एजेंसियों को स्पष्ट चेतावनी दी।

15 दिन में काम पूरा करने के निर्देश

मंत्री श्रवण कुमार ने निर्देश दिया कि राज्य के सभी सार्वजनिक सेवा वाहनों में ट्रैकिंग सिस्टम और पैनिक बटन की व्यवस्था हर हाल में 15 दिनों के भीतर पूरी की जाए। उन्होंने कहा कि समय सीमा का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। लापरवाही करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। परिवहन मंत्री ने बताया कि बिहार में करीब 1.25 लाख सार्वजनिक सेवा वाहन पंजीकृत हैं लेकिन अब तक केवल 57 हजार वाहनों में ही VLTD सिस्टम लगाया जा सका है।

मंत्रियों के नजर में एजेंसियां

श्रवण कुमार ने कहा कि तय समय में काम पूरा नहीं होने पर संबंधित कंपनियों का अनुबंध रद्द किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर उन्हें ब्लैकलिस्ट भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा जैसे संवेदनशील विषय पर किसी भी तरह की ढिलाई स्वीकार नहीं की जाएगी।

सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

मंत्री ने जोर देते हुए कहा कि ट्रैकिंग सिस्टम और पैनिक बटन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं, बच्चों और आम यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। मंत्री के इस सख्त रुख के बाद परिवहन विभाग और संबंधित एजेंसियों में हड़कंप मच गया है।