विकास कुमार/सहरसा। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हो रही हिंसा और हालिया घटनाओं को लेकर बिहार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने गंभीर चिंता जताई है। पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में जो हालात बन रहे हैं, उसके पीछे पाकिस्तान और कुछ अन्य देशों की साजिश साफ नजर आती है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और कुछ विकसित देश भारत की तेजी से बढ़ती ताकत, सुख-समृद्धि और वैश्विक प्रभाव से परेशान हैं। इसी कारण भारत के आसपास के देशों में अस्थिरता फैलाने की कोशिश की जा रही है। उनका उद्देश्य भारत के सामाजिक माहौल को भी खराब करना है। दिलीप जायसवाल ने कहा कि भारत ऐसी किसी भी साजिश को सफल नहीं होने देगा और पाकिस्तान की हर चाल का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है।
हिंदुओं पर हमले बेहद दुखद
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और दीपू चंद्र दास की मॉब लिंचिंग की घटना पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष प्रेम कुमार ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने इस घटना को बेहद दुखद और चिंताजनक बताया। प्रेम कुमार ने कहा कि बांग्लादेश की मौजूदा सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने देश के सभी नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करे। लेकिन वहां की सरकार इस दिशा में गंभीर कदम उठाती नजर नहीं आ रही है, जिससे हिंदू समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने मांग की कि बांग्लादेश सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।
युवाओं का जोरदार प्रतिरोध मार्च
बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या और लगातार हो रहे अत्याचारों के विरोध में बिहार के सहरसा जिले में युवाओं का गुस्सा सड़कों पर नजर आया। बड़ी संख्या में युवाओं ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर जोरदार प्रतिरोध मार्च निकाला।
प्रतिरोध मार्च शहर के विभिन्न इलाकों से गुजरते हुए कुंवर सिंह चौक पहुंचा, जहां प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मो. यूनुस का पुतला दहन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कार्रवाई की मांग
प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने भारत सरकार और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों का संज्ञान लिया जाए। उन्होंने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और पीड़ितों को सुरक्षा देने की मांग की।
पुतला दहन के दौरान कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ, हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस बल ने स्थिति को जल्द नियंत्रित कर लिया। प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त हुआ, लेकिन युवाओं ने चेतावनी दी कि अगर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले नहीं रुके, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
गिरिराज सिंह का भी बयान आया
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बांग्लादेश में अशांति पर कहा बांग्लादेश में जो हुआ है दुर्भाग्यपूर्ण है। बांग्लादेश पाकिस्तान के रास्ते पर चला है और मैं समझता हूं कि बंगाल में कुछ लोग बांग्लादेश की कल्पना कर रहे हैं। ये संभव नहीं है और ममता बनर्जी शायद यही सोच रही हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


