कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में संचालित दो फर्जी मैरिज कॉल सेंटरों का क्राइम ब्रांच और साइबर पुलिस ने पर्दाफाश किया है। फर्जी मैरिज कॉल में 20 युवतियां काम करती थी, जो लोगों को बहला फुसला कर ठगी की घटना को अंजाम दिया करती थी। पुलिस ने मौके से दोनों फर्जी मैरिज कॉल सेंटर से 2 संचालिका को हिरासत में लिया हैं। वहीं कॉल सेंटरों से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मोबाइल और कुछ दस्तावेज बरामद किए गए है।

दरअसल, थाठीपुर इलाके के मयूर प्लाजा के पीछे और द्वारकाधीश मंदिर के सामने दो फर्जी कॉल सेंटर संचालित किए जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। वरिष्ठ अफसरों ने कार्रवाई के निर्देश दिए। क्राइम ब्रांच और साइबर विंग की अलग-अलग टीमें बनाकर छापेमार कार्रवाई की। मयूर प्लाजा स्थित कॉल सेंटर में करीब 13 युवतियां काम कर रही थी। वहीं पुलिस की दूसरी टीम ने द्वारकाधीश मंदिर के सामने स्थित फर्जी मैरिज कॉल सेंटर पर भी दबिश दी। जहां 7 युवतियां काम करते पकड़ी गई। बताया गया कि ये युवतियां मोबाइल फोन के जरिए चैट और कॉल पर बात करती थी।

ये भी पढ़ें: घर पर अकेले सो रही महिला से दरिंदगी: देर रात मकान में घुसा आरोपी, मुंह दबाया-जमीन पर पटका और…, पति की गैरमौजूदगी का उठाया फायदा

गूगल से सुंदर लड़की की फोटो निकालकर ग्राहक को भेजते थे

पकड़ी गई युवतियों ने बताया कि mypartnerindia.com और uniquerishtey.com नाम से वेबसाइट है। जिस पर जो भी इच्छुक व्यक्ति रजिस्ट्रेशन करते हैं उनके डिटेल हमारे पास पहुंच जाती है। फिर उन व्यक्तियों को महिला कर्मचारियों से कॉल करवाते थे। गूगल से किसी भी सुंदर लड़की का फोटो डाउनलोड कर ग्राहक के अनुसार उनकी जाति, उम्र के हिसाब से व्हाट्सएप पर फोटो भेजते थे और फिर लड़की पसंद आने पर ग्राहक की आय के अनुसार पैसे बताकर उनसे वेबसाइट पर मेंबरशिप लेने के लिए कहा जाता है।

मेंबरशिप के बाद शुरू होता था खेल

ग्राहक द्वारा मेंबरशिप लेने पर उसे व्हाट्सएप पर पसंद की गई लड़की का मोबाइल नंबर बताकर एक नंबर भेजा जाता है। फिर कॉल सेंटर पर कार्यरत युवतियां ग्राहक से वही लड़की बनकर बात करती थी। कॉल सेंटर में यह लोग ग्राहकों को अपने मायाजाल में फंसाकर विभिन्न सर्विसों के नाम पर ठगी करती थी। पकड़ी गई युवतियों ने पुलिस को बताया कि करीब 1500 लोगों को अभी तक ठगी का शिकार बनाया है। फर्जी मैरिज कॉल सेंटर की कमाई हर महीने लगभग 3 लाख से ज्यादा सामने आई है।

ये भी पढ़ें: जनसुनवाई में भिड़े पति-पत्नी: कलेक्ट्रेट कार्यालय में हुई जमकर हाथापाई, दंपति के बीच ‘वो’ को लेकर मचा बवाल

दो संचालिका गिरफ्तार, मास्टमाइंड फरार

फिलहाल पुलिस ने मौके से दो संचालिका राखी गॉड और शीतल चौहान को हिरासत में लिया है। दोनों फर्जी मैरिज कॉल सेंटरों से 45 मोबाइल, 12 ATM कार्ड, दो कंप्यूटर, कुछ सिम इलेक्ट्रॉनिक उपकरण समेत कई दस्तावेज मौके से बरामद किए हैं। इस पूरे खेल का मास्टरमाइंड तिलेश्वर पटेल फरार है। फिलहाल पुलिस युवतियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। साथ ही मास्टरमाइंट की सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H