Viral Video: "कृष का सुनेगा" फेम वायरल बॉय धूम कितने साल का है? जानिये क्या है असली नाम

सोशल मीडिया पर जमशेदपुर के वायरल बॉय पिंटू उर्फ धूम का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

उसकी पंच लाइन 'कृष का सुनेगा गाना' वायरल होने के बाद लोगों ने उसके बारे में जानने की काफी कोशिशें की हैं.

अब उसी धूम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो एक यूट्यूबर को अपनी उम्र बताता दिखाई दे रहा है.

धूम से जब उम्र पूछी जाती है तो वो कहता है कि मेरी उम्र 32 साल है.

धूम का असल नाम पिंटू है और वो झारखंड के जमशेदपुर का रहने वाला है.

बगैर मां बाप के पला धूम कहता है कि उसका काम कचरा छांटना और मरे हुए जानवरों को फेंकने का है.