MP Weather Update: मध्य प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। प्रदेश में अगले 24 घंटे में तापमान 2 से 3 डिग्री गिरने का अनुमान है। एमपी में अगले दो दिनों के दौरान मध्यम से अति घना कोहरा और कोल्ड डे की चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक, एक पश्चिमी विक्षोभ, मध्य और ऊपरी क्षोभमंडल स्तरों पर ट्रफ के रूप में माध्य समुद्र तल से लगभग 5.8 किमी ऊंचाई पर 70° पूर्व देशांतर के आसपास और 32° उत्तर अक्षांश के उत्तर में अवस्थित है। उत्तर पश्चिम भारत के ऊपर माध्य समुद्र तल से लगभग 12.6 किमी की ऊंचाई पर 250 किमी प्रति घंटा की गति से उपोष्ण पश्चिमी जेट स्ट्रीम हवाए बह रही है। इसके अलावा एक नया और कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के 27 दिसंबर से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है। एमपी में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट और आ सकती है।

ये भी पढ़ें: MP Morning News: एमपी दौरे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, ग्वालियर-भिंड जाएंगे CM डॉ मोहन, SIR को लेकर कांग्रेस की पीसी, MPESB में सीधी भर्ती के लिए आवेदन आज से, भोपाल में बिजली रहेगी गुल

यहां 10 डिग्री से नीचे तापमान

प्रदेश के कई जिलों में मध्यम कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है। सोमवार-मंगलवार की रात कई जिलों में पारा 10 डिग्री से नीचे रहा। प्रदेश का इकलौता हिल स्टेशन पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा। यहां तापमान 4.2 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि शहडोल के कल्याणपुर में 4.6 डिग्री, मंदसौर में 5.7 डिग्री, रीवा-उमरिया और खजुराहो में 6.0 डिग्री और शाजापुर के गिरवर में 6.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

वहीं इंदौर में 6.4 डिग्री, राजगढ़-नौगांव में 6.6 डिग्री, दतिया में 6.9 डिग्री, भोपाल में 7.4 डिग्री, मलाजखंड में 7.5 डिग्री, सतना में 7.6 डिग्री, शिवपुरी में 8 डिग्री, ग्वालियर-रायसेन में 8.5 डिग्री, दमोह-मंडला में 8.6 डिग्री, जबलपुर में 8.9 डिग्री, नरसिंहपुर में 9.2 डिग्री, खरगोन में 9.6 डिग्री, बैतूल में 9.7 डिग्री, उज्जैन-छिंदवाड़ा में 9.8 डिग्री दर्ज किया गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H