राजनांदगांव। राज्य शासन ने थोक में पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं. इसमें राजनांदगांव के आठ पुलिस अधिकारी प्रभावित हुए हैं. शासन द्वारा जारी तबादला आदेश के अनुसार कीर्तन राठौर को जिले के नए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है.

यह भी पढ़ें : CG Morning News : CM साय आज जाएंगे बस्तर… राजकीय सम्मान के साथ विनोद कुमार शुक्ल का अंतिम संस्कार आज… सांसद खेल महोत्सव के मेगा फाइनल का आज दूसरा दिन…

राज्य शासन द्वारा जारी तबादला आदेश के अनुसार राजनांदगांव के एएसपी आपरेशन मुकेश ठाकुर का स्थानांतरण मुख्य सुरक्षा अधिकारी राज भवन रायपुर किया गया है. वही एएसपी राहुल देव शर्मा का तबादला एएसपी रायपुर किया गया है. नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक को पुलिस अधीक्षक अजाक / क्राइम राजनांदगांव पदस्थ किया गया है. रायपुर ग्रामीण के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर को एएसपी राजनांदगांव पदस्थ किया गया है.

इसी प्रकार उप पुलिस अधीक्षक जशपुर मंजू लता बाज को नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव, एलेक्जेंडर कीरो उप पुलिस अधीक्षक दुर्ग को नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव, गुरजीत सिंह उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर को उप पुलिस अधीक्षक लाइन राजनंदगांव, केशरी नंदन नायक नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली रायपुर को अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डोंगरगढ़ तथा श्रीमती अंजली ऐरेवार उप पुलिस अधीक्षक पीटीएस राजनांदगांव का स्थानांतरण उप पुलिस अधीक्षक राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी रायपुर किया गया है.

शराब परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव। सोमनी पुलिस ने एक आरोपी को अवैध शराब परिवहन करते हिरासत में लिया है. उसे जेल भेज दिया गया है. ग्राम बैगाटोला रोड में आने जाने वाले वाहनों को चेक किया जा रहा था. इस दौरान एक्टीवा क्रमांक सीजी 07 सीजेड 6092 को रोक कर चेक करने पर उसकी डिक्की में 19 पौवा सीजी फाईन अंग्रेजी विस्की शराब, 10 पौवा गोवा स्पेशल अंग्रेजी शराब, 6 पौवा शोले देशी शराब कुल 35 पौवा अंग्रेजी देशी शराब कुल कीमती 3960 रूपए एवं एक एक्टीवा स्कूटी कीमत 80 हजार रुपए जब्त तक किया गया. आरोपी का नाम राजेश साहू पिता मोहन साहू उम्र 37 साल निवासी ग्राम कलेवा थाना घुमका बताया जाता है. आरोपी के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

किसानों को धान के परिवहन में करने में नहीं होनी चाहिए असुविधा : कलेक्टर

राजनांदगांव। कलेक्टर जितेन्द्र यादव ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली. कलेक्टर जितेन्द्र यादव ने कहा कि किसानों को जिले के भीतर धान के परिवहन में कोई परेशानी नहीं होना चाहिए. एक से अधिक गांवों में खेती किसानी करने वाले किसानों को अपनी उपज एक गांव से दूसरे गांव तक परिवहन करते समय वैध दस्तावेज, पट्टा, पर्ची, धान पंजीयन कागजात होना चाहिए.

कलेक्टर ने अधिकारियों को जांच के दौरान संवेदनशीलता बरतने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि धान का उठाव प्रारंभ हो गया है. इसके लिए मिलर्स हेतु डीओ कटना प्रारंभ हो गया है. धान के उठाव की मानिटरिंग एवं भौतिक सत्यापन के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगायी जा रही है. उन्होंने सभी को धान खरीदी कार्य एवं उठाव की सतत निगरानी करने के निर्देश दिए.

कलेक्टर ने अवैध धान के परिवहन करने वाले कोचियों एवं बिचौलियों पर कार्रवाई जारी रखने के लिए कहा. कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन, पीजी पोर्टल, पीजीएम के लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए. इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर प्रेम प्रकाश शर्मा, नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

इंटरलाकिंग के चलते 21 ट्रेनें रहेंगी रद्द

राजनांदगांव। नागपुर रेल मंडल द्वारा डोंगरगढ़ सेक्शन अप लाइन पर अतिरिक्त लूप लाइन के लिए प्री नॉन इंटरलॉकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा. जिसके फलस्वरूप 21 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा.

सलोनी में सुशासन तिहार आज

पटेवा। ग्राम कलस्टर जिसमें 23 ग्र महोत्सव 27 पंचायत शामिल है. के संयुक्त तत्वावधान में प्रशास् गांव की ओर अंतर्गत सलौनी के रानी रश्मि देवी खेल मैदान में सुशासन तिहार 24 दिसंबर को आयोजित है जिसमें सभी पंचायत के ग्रामीणों से आवेदन लिए जाएंगे तथा आवेदन का स्थल पर ही निराकरण किया जाएगा उक्त तिहार में जिला/जना प्रशासन स्तर के सभी विभाग के अधिकारी / कर्मचा विभाग वार स्टॉल लगाकर समस्याओ का समाधान शिविर स्थल पर ही करेंगे. सौरभ कुमार साहू सरपंच ग्राम पंचायत सलोनी (केकराजबोङ) ने शिविर की तैयारी को अंतिम रुप देने जुटा हुआ है.

मासुल में मंडई मेला कल

पटेवा। समीपस्थ ग्राम मासुल गुरु घासीदास जयंती के पावन पर्व पर 25 दिसंबर को मंडाई मेला श्याम कुटेलिया का सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गुरु घासीदास जयंती समारोह का आयोजन किया गया है दोपहर 2 बजे से सतनाम गंगा पंथी दल ग्राम मासूल द्वारा पंथी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी जाएगी, तत्पश्चात सत्य और शांति का प्रतीक श्वेत ध्वज जैंत खाम की पूजा अर्चना के साथ फहराया जाएगा. तथा रात्रि में लोगों के मनोरंजन हेतु छत्तीसगढ़ी लोक कला मंच सुर वर्षा श्याम कुटेलिया का सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया है. अतः आयोजक समिति ने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील क्षेत्र के नागरिकों व्यापारियों से की है.

एसआईआर : मतदाता सूची में 2900 लोगों का मिला डबल नाम

राजनांदगांव। पिछले डेढ़ माह से चल रही मतदाता पुनरीक्षण कार्य समाप्त होने के बाद चौकाने वाले रिपोर्ट सामने आए हैं. पुनरीक्षण कार्य के बाद निर्वाचन विभाग की लापरवाही भी सामने आई है. आंकड़ों के अनुसार करीब 29 सौ से अधिक मतदाता के डबल नाम हैं, वहीं अंतिम पड़ाव तक बूथो में 55 हजार मतदाता फार्म भरने ही नही पहुंचे है. जिसमें ज्यादातर अन्य जगह शिफ्टिंग के मामले सामने आए हैं. बहरहाल आयोग ने स्पष्ट किया है कि, मतदाता सूची के प्रकाशन के दौरान ऐसे लोगों के नाम जोड़े जाएंगे, जो फार्म भरने से वंचित हो गए है.

जिले में 55 हजार मतदाताओं के फॉर्म नहीं जमा हुए. निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी अनुसार एसआईआर में सर्वाधिक 20 हजार नाम राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से कटे हैं. राजनांदगांव विस में 217958 वोटर थे. जिनमें 197387 के ही फार्म आए हैं. नाम कटने वालों में दूसरी जगह शिफ्टिंग के मामले अधिक है. वहीं इसमें मृत्यु हो चुके लोगों की भी संख्या अधिक है. डोंगरगढ़ में लगभग 13 हजार 400, डोंगरगांव में लगभग 10400 और खुज्जी विधानसमा क्षेत्र में लगभग 11 हजार 200 मतदाताओं के नाम सूची से बाहर हुए हैं.

आठ दिन की मोहलत में बढ़े 23 सौ मतदाता : आयोग द्वारा विगत चार नवंबर से डोर टू डोर गणना पत्रक दिए गए थे. इस दौरान 11 दिसंबर को अंतिम तिथि तय थी, बाद में इसे बढ़ाकर 18 दिसंबर कर दिया गया. इस दौरान 23 सौ मतदाताओं के अधिक फार्म मिले है. अफसरो ने बताया कि, प्रारंभिक सूची में लगभग 7.80 लाख मतदाताओं के नाम होंगे. वही छूटे हुए लोगों से दावा आपत्ति के समय मौका मिलेगा.

जिनका नाम नहीं मिला, उन्हें सी वोटर्स में रखे : बीएलओ ने बताया कि, वर्ष 2003 की सूची में जिनका नाम नही मिला और जिनका माता पिता के भी नाम नही मिले. उन सभी से आवेदन लिए गए है. ऐसे में इन सभी को सी वोटर्स की सूची में रखा गया हैं . अफसरों का कहना है कि ऐसे लोगों को नोटिस जारी किए जाएंगे और इनसे दस्तावेज जमा कराए जाने के बाद नाम जोड़ने की प्रक्रिया की जाएगी.

राजनांदगांव में सबसे ज्यादा 20 हजार मतदाता कटे : अक्टूबर में जिले की मतदाता सूची में जो आठ लाख 35 हजार 910 मतदाता थे, इनमें से 55 हजार 700 के नाम कट गए. सबसे अधिक लगभग 20 हजार नाम राजनांदगाव विधानसभा क्षेत्र से कटे है. इनमें 15 हजार 500 वोटर्स ऐसे हैं, जो दूसरी जगह शिफ्ट हो चुके हैं. साथ ही 2900 के नाम एक से अधिक स्थानों पर है. मृत्यु आधार अपडेट न होने व अन्य कारणों से भी नाम सूची से बाहर हुए है. इसके आलावा 20 हजार नाम राजनांदगांव विधानसमा क्षेत्र से कटे हैं. राजनांदगांव किस में 217958 वोटर थे. जिनमें 197387 के ही फार्म आए हैं. डोंगरगढ़ में लगभग 13 हजार 400, डोंगरगांव में लगभग 10400 और खुजी विधानसमा दक्षेत्र में लगभग 11 हजार 200 मतदाताओं के नाम सूची से बाहर हुए हैं.

इरईकला में लोक महोत्सव 27 से

पटेवा। राजनांदगांव जिला के अंतिम छोर में बसा ग्राम इरईकला (अर्धनारीश्वर महादेव धाम) में आयोजक समिति एवं ग्रामवासियों के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 27, 28 एवं 29 दिसम्बर को त्रिदिवसीय छत्तीसगढ लोक महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है.

कार्यक्रम के आयोजन को लेकर आयोजक समिति द्वारा अंतिम तैयारी में जुट गए हैं. इस दौरान छत्तीसगढ़ के कोने कोने से अनेकों कलाकारों का आगमन होगा. इनके द्वारा आदिवासी नृत्य, बांसगीत, भरथरी, पंडवाणी, रामायण, पंथी नृत्य, सुवा नृत्य, जस झांकी, हास्य व्यंग्य, कवि- सम्मेलन फाग गीत, नाचा गम्मत, राऊत नृत्य, आदि कार्यक्रमों की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुत होगी.

इस अवसर पर मुख्य मंत्री, सांसद, विधायक, जिला प्रशासन एवं जनपद पंचायत स्तर के जन प्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मंडई मेला एवं रात्रि में छत्तीसगढ का नृत्य पारंपरिक कार्यक्रम अनुराग धारा लोक गायिका कविता वासनिक का कार्यक्रम होगा. आयोजक समिति के ललित कुमार साहू सरपंच ग्राम पंचायत इरईकला एवं अन्य पदाधिकारियों ने इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील क्षेत्र के नागरिकों से की है.

ओपन टूर्नामेंट टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 8 जनवरी से

डोंगरगांव। नगर के नर्सरी मैदान में आगामी 8 से 14 जनवरी 2026 तक शहीद तुकांत अहीर की स्मृति में भव्य ओपन टूर्नामेंट टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. आयोजकों ने बताया कि आयोजन की सभी तैयारियां लगभग पूर्णता की ओर है और इस प्रतियोगिता में क्षेत्र की दिग्गज टीम शामिल होंगे.

नर्सरी इलेवन एवं मॉर्निंग ग्रुप द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में विजेताओं के लिए आकर्षक नकद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी रखा गया है. इसके अलावा शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मैन ऑफ द सीरीज के रूप में साइकिल दी जाएगी. मैचों के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए भी समिति ने विशेष व्यवस्था की है, जिसमें प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच मेडल एवं विशेष सम्मान के रूप में बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट ऑलराउंडर को नगद पुरस्कार की घोषणा की गई है.