हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में सामने आए 400 करोड़ के डब्बा कारोबार ने राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच में इस अवैध नेटवर्क का मास्टरमाइंड कांग्रेस नेता विशाल उर्फ गोलू अग्निहोत्री को बताया गया है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में विशेष अदालत में चालान पेश कर पूरे मामले की परतें खोल दी हैं।

देश समेत विदेशों में भी फैला काला कारोबार

ईडी के मुताबिक, कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री, उसके करीबी तरुण श्रीवास्तव और अन्य आरोपियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया गया था। जांच में सामने आया है कि यह गिरोह सिर्फ इंदौर तक सीमित नहीं था, बल्कि मुंबई, अहमदाबाद, चेन्नई और दुबई तक अवैध डब्बा व्यापार और ऑनलाइन सट्टेबाजी का काला कारोबार फैला रखा था। करोड़ों रुपए का लेन-देन कानून की आंखों में धूल झोंककर किया जा रहा था। ईडी की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि सट्टेबाजी और सीमा पार हवाला के पूरे सिस्टम को सक्रिय करने वाला सबसे बड़ा नेटवर्क गोलू अग्निहोत्री ही संचालित करता था।

काली कमाई को ऐसे किया सफेद

जांच एजेंसी के अनुसार, पूरे रैकेट की कमान उसी के हाथ में थी, जबकि उसका सहयोगी तरुण श्रीवास्तव फर्जी बैंक खातों के जरिए पैसों को इधर-उधर घुमाने का काम संभाल रहा था। अवैध कमाई को सफेद करने के लिए दर्जनों खातों और डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया। जांच में यह भी सामने आया है कि डब्बा कारोबार और ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुटाई गई काली कमाई को हवाला के जरिए देश और विदेश में खपाया जा रहा था। इस पूरे नेटवर्क ने न सिर्फ आर्थिक अपराध को अंजाम दिया, बल्कि कानून व्यवस्था और सिस्टम की साख पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

ये भी पढ़ें: डब्बा ट्रेडिंग और ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में ED की दबिश, करोड़ों रुपये कैश, लग्जरी घड़ियां और लग्जरी वाहन जब्त

काला खेल बेनकाब होने से राजनीतिक उबाल, बड़े नाम हो सकते हैं उजागर

ईडी की ओर से विशेष अदालत में चालान पेश किए जाने के बाद अब आरोपियों की मुश्किलें और बढ़ना तय मानी जा रही हैं। राजनीतिक रसूख के दम पर लंबे समय तक चल रहे इस काले खेल के बेनकाब होने से इंदौर की राजनीति में भी उबाल आ गया है। अब सबकी नजर अदालत की अगली कार्रवाई और ईडी की आगे की जांच पर टिकी हुई है, जो इस बड़े घोटाले में और बड़े नामों को बेनकाब कर सकती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H