Bihar news: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने हालही में प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री पद का चेहरा बनाने की मांग की थी। इमरान मसूद के इस बयान का उनके पति रॉबर्ट वाड्रा का समर्थन किया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि, प्रियंका का राजनीतिक भविष्य बेहद उज्ज्वल है और आने वाले समय में बहुत से लोग उन्हें देश की प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहेंगे।
कांग्रेस में राहुल और प्रियंका के बीच द्वंद्व- शाहनवाज हुसैन
रॉबर्ट वाड्रा के इस बयान पर सियासत भी शुरू हो गई है। बिहार में बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन और जदयू नेता अशोक चौधरी की इस मामले पर प्रतिक्रिया भी सामने आई है। बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि, जिस तरह लालू यादव के परिवार में तेज प्रताव यादव और तेजस्वी यादव के बीच द्वंद्व है, अब कांग्रेस में भी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के बीच द्वंद्व शुरू हो गया है।
उन्होंने कहा कि, जिस प्रकार तेजस्वी यादव (बिहार के) मुख्यमंत्री के उम्मीदवार बन गए थे, वैसे कोई भी बन सकता है लेकिन आने वाले 50 साल तक भाजपा ही सत्ता में रहने वाली है लेकिन सपने देखने का उन्हें(रॉबर्ट वाड्रा) अधिकार है।
कोई दूसरा व्यक्ति इंदिरा या पटेल नहीं बन सकता- अशोक चौधरी
वहीं, बिहार सरकार में मंत्री और जदयू नेता अशोक चौधरी ने कहा कि, हर व्यक्ति का अपना-अपना काम करने का तरीका होता है। कोई दूसरा व्यक्ति इंदिरा गांधी या सरदार वल्लभ भाई पटेल नहीं हो सकता है। आप केवल उनके पद चिन्हों पर चल सकते हैं… हालांकि निर्णय तो कांग्रेस को करना है कि राहुल गांधी ज्यादा अच्छे हैं या प्रियंका गांधी अच्छी हैं।
उन्होंने आगे कहा कि, हमें प्रियंका गांधी के साथ कभी काम करने का अवसर नहीं मिला… प्रियंका गांधी में स्पष्टता राहुल गांधी के मुकाबले ज्यादा है।
ये भी पढ़ें- कुख्यात अपराधी के साथ विदेश भ्रमण पर हैं तेजस्वी यादव, जदयू नेता ने बिहार DGP को पत्र लिखते हुए कर दी ये बड़ी मांग
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


