CG BJP Leader Murder : कोरबा. कटघोरा में मंगलवार को ठेकेदार और भाजपा नेता अक्षय गर्ग की कार से आए अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला किया. अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना को लेकर स्थानीय व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखी. हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस ने मुख्य आरोपी और साजिशकर्ता सहित घटना में शामिल कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. हत्या में इस्तेमाल गाड़ी और हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं. इस पूरे मामले को लेकर कोरबा पुलिस आज प्रेसवार्ता कर सकती है.

इसे भी पढ़ें : CG NEWS: धान खरीदी केंद्र में पूर्व विधायक देवलाल दुग्गा ने चटाई पर बैठकर दिया धरना, शासन-प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

चुनावी रंजिश में वारदात?
इस हत्याकांड के पीछे चुनावी रंजिश की आशंका अब प्रबल होते नजर आ रही है. अक्षय के खिलाफ जनपद पंचायत का चुनाव लड़ने वाला ही मुख्य आरोपी बताया जा रहा है. पूरी घटना में कुल पांच लोगों की संलिप्तता की आशंका है. फिलहाल कुछ आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं.
CCTV में दिखी कोरबा पासिंग कार

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने सबसे पहले उस गाड़ी को ट्रेस किया, जिसका इस्तेमाल हत्या की वारदात में किया गया था. पुलिस ने उन सभी संभावित मार्गों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिनसे आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हुए थे. इसी दौरान एक सीसीटीवी में सफेद रंग की अर्बन क्रूजर कार दिखाई दी. यह कोरबा पासिंग की कार थी. जैसे ही इसकी जानकारी सामने आई, पूरे मामले से पर्दा उठ गया. हत्यारा उसी क्षेत्र का निकला, जहां यह वारदात हुई थी.
बताया जा रहा है कि घटना के बाद आरोपी ने अपनी कार एक गैरेज में खड़ी कर दी थी और इसके बाद सभी मौके से फरार हो गए थे. फिलहाल पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत दो लोगों को हिरासत में ले लिया है. संभावना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


