रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ के सदस्य के साथ दुर्व्यवहार के विरोध में संघ ने धरना-प्रदर्शन किया. इस मामले में Dy. CME सौरभ दव्वागर के खिलाफ खमतराई थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.

इसके पहले संघ की ओर से मुख्य कारखाना प्रबंधक को पत्र प्रेषित कर डब्ल्यूआरएस मंडल के सदस्य प्रबोध कुमार के साथ Dy. CME सौरभ दव्वागर द्वारा किए गए व्यवहार को निंदनीय, शर्मनाक एवं अस्वीकार्य बताया. इसके साथ ही पीड़ित सदस्य को न्याय दिलाने एवं प्रशासन का ध्यान खींचने के लिए धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लेने की बात कही.
संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार का व्यवहार न केवल मानवीय गरिमा का घोर उल्लंघन है. बल्कि रेलवे सेवा आचरण नियमों, प्रशासनिक अनुशासन एवं कार्यस्थल की मर्यादा के भी सर्वथा विपरीत है. इस घटना से कर्मचारियों के बीच भय, मानसिक उत्पीड़न एवं असुरक्षा का वातावरण उत्पन्न हुआ है, तथा पूरे रेलवे प्रशासन की छवि को गहरा आघात पहुँचा है.
देखिए वीडियो –
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


