वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। राज्य युवा महोत्सव कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा विधायक अमर अग्रवाल को पीछे की कुर्सी पर बिठाए जाने पर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है. सोशल मीडिया में घटना का वीडियो शेयर करते हुए इसे ‘भाजपा नेताओं की शर्मनाक कुर्सी दौड़’ करार दिया है.
गत दिवस राज्य युवा महोत्सव के दौरान उस वक्त असहज स्थिति बन गई, जब सीनियर विधायक अमर अग्रवाल मंच पर बैठक व्यवस्था को लेकर नाराज़ हो गए. कार्यक्रम के VVIP मंच पर उनके लिए निर्धारित बैठक व्यवस्था न होने से विधायक ने नाराजगी जताई, जिससे कुछ समय के लिए माहौल गरमा गया.

वरिष्ठ विधायक अमर अग्रवाल की नाराजगी पता चलते हुई कलेक्टर संजय अग्रवाल ने स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन अमर अग्रवाल टस के मस नहीं हुए. ऐसे में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वयं हस्तक्षेप कर विधायक अमर अग्रवाल को मंच के अग्रिम पंक्ति पर बिठाया. इसके बाद कार्यक्रम सुचारू रूप से आगे बढ़ा.
कांग्रेस ने इस घटना के जरिए सरकार पर निशाना साधते हुए इसे ‘भाजपा नेताओं की शर्मनाक कुर्सी दौड़’ करार देते हुए कहा कि नतीजा…मंच पर नाराज़गी, हंगामा और सरकार की किरकिरी. पोस्ट में अंत में यह टिप्पणी भी जोड़ दी कि जब सरकार के भीतर ही आपसी खींचतान इस कदर हावी है तो प्रदेश की जनता की चिंता कौन करेगा?
वहीं मामले पर पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि बिलासपुर जिले में कई वरिष्ठ विधायक है, अधिकारियों को इस तरह की स्थिति से बचना चाहिए. वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों की गरिमा के अनुरूप बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करना चाहिए.
हालांकि, पूरे घटनाक्रम पर विधायक अमर अग्रवाल ने प्रशासन की ओर से अनदेखी के आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि जिस स्थान पर उनकी बैठक तय थी, वहां पहले से चेयर रखी हुई थी. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा व्यवस्था के पालन का आदी रहा हूं. जब मंत्रीगण उपस्थित नहीं थे, तब मुझसे आगे बैठने का आग्रह किया गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


