कोटा। राजस्थान के कोटा जिले में दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. चेचट थाना क्षेत्र में एक्सप्रेसवे टोल के पास तेज रफ्तार कंटेनर एक कार से टकराकर उस पर पलट गया. हादसे में कार सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए.

चेचट थाना सीआई सुरेंद्र कुमार गोदारा ने बताया कि हादसा सुबह करीब 9 बजे हुआ. कार सवार उज्जैन से दर्शन कर उत्तराखंड की ओर लौट रहे थे. टोल प्लाजा के पास कार की गति धीमी थी. इसी दौरान पीछे से आ रहा तेज रफ्तार कंटेनर चालक कार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हो गया और कार के पीछे वाले हिस्से पर पलट गया.

तीन लोग बाहर निकलने में सफल

हादसे के समय कार में कुल पांच लोग सवार थे. टक्कर के बाद कार में सवार तीन लोग किसी तरह बाहर निकल आए, जबकि पीछे की सीट पर बैठी दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया.

मृतकों की पहचान, शव अस्पताल भेजे गए

पुलिस के अनुसार कार में कुलदीप सिंह और उनकी पत्नी शिवानी चौहान निवासी देहरादून (वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया), तथा सुधा राणा और उनका बेटा वर्धमान निवासी नोएडा सवार थे. ये सभी आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. हादसे में शिवानी चौहान और सुधा राणा की मौत हो गई. दोनों शवों को मोड़क अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

उज्जैन से महाकाल दर्शन कर लौट रहे थे

कार चालक अर्जुन सिंह ने बताया कि वे मंगलवार को दिल्ली से उज्जैन महाकाल दर्शन के लिए रवाना हुए थे. दर्शन के बाद बुधवार सुबह करीब 7 बजे उज्जैन से लौटे थे. उन्होंने बताया कि 8 लेन मार्ग का ऊपरी हिस्सा बंद होने के कारण वे सर्विस रोड से आ रहे थे और कार की गति लगभग 30 किलोमीटर प्रति घंटा थी.

हादसे की जांच में जुटी पुलिस

ड्राइवर ने कहा कि हादसा कैसे हुआ, इसका सही अंदाजा नहीं लग पाया. अचानक पीछे से कंटेनर आया और कार पर पलट गया, जिससे कार का पिछला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.