कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर की भाजपा नेत्री अंजू भार्गव को नोटिस जारी किया गया है। सात दिन के अंदर जवाब देने के निर्देश दिए गए है। बीजेपी जिला अध्यक्ष रत्नेश सोनकर ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। इतना ही नहीं पार्टी ने कहा कि जिम्मेदार पद पर रहते हुए इस तरह की हरकत की उम्मीद नहीं है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, संस्कारधानी जबलपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।जिसमें बीजेपी नेत्री अंजू भार्गव पुलिसकर्मी की मौजूदगी में अपशब्द बोलते हुए नेत्रहीन युवती के साथ दुर्व्यवहार करते हुए दिखाई दी थी। वह नेत्रहीन युवती का हाथ पकड़कर मरोड़ती नजर आई। इतना ही नहीं पीटने की कोशिश भी की थी।

ये भी पढ़ें: भाजपा नेत्री का बेरहम चेहरा आया सामने: नेत्रहीन युवती का हाथ मरोड़ा, गालियां देते हुए पीटने की कोशिश, VIDEO वायरल

धर्मांतरण के आरोपों को लेकर हुई थी झड़प

बताया गया कि हवा बाग चर्च के पीछे नेत्रहीन बच्चों के भोज कार्यक्रम में अंजू भार्गव समेत हिंदूवादी संगठनों ने हंगामा मचाया था। क्रिसमस के मौके पर नेत्रहीन बच्चों को धर्मांतरण के इरादे से बुलाए जाने को लेकर भाजपा और हिंदूवादी संगठनों को आपत्ति थी। धर्मांतरण के आरोपों को लेकर दोनों पक्षों में जमकर झड़प हुई थी।

ये भी पढ़ें: नेत्रहीन युवती से बदसलूकी का मामला: भाजपा नेत्री के खिलाफ कोर्ट जाएगी कांग्रेस, All India Mahila Congress ने कहा- असामाजिक तत्वों का समाज से बहिष्कार किया जाना चाहिए

अंजू भार्गव जबलपुर भाजपा की नगर उपाध्यक्ष है। 16 दिसंबर को ही अंजू को शहर भाजपा में नगर उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली थी। अंजू भार्गव पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक की रिश्तेदार भी है। यह वीडियो सामने आने के बाद कई तरह के सवाल उठे थे। वहीं अब भारतीय जनता पार्टी ने इस पर संज्ञान लेते हुए उन्हें नोटिस जारी कर जवाब तलब किया हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H