सुशील सलाम, कांकेर. छत्तीसगढ़ बंद के बीच कांकेर जिले के आमाबेड़ा में फिर से विवाद हो गया है. धर्मांतरित महिला से मूल हिंदू धर्म में वापसी करने की बात कही गई. महिला के मना करने पर ग्रामीण भड़क गए. उन्होंने महिला के घर में जमकर तोड़फोड़ की. शांति बहाल होने के बाद फिर से इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बन गई है. (कांकेर के आमाबेड़ा में फिर विवाद )

इसे भी पढ़ें : CG NEWS: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगी आग, एक की मौत…

दरअसल, गांव में रहने वाली धर्मांतरित महिला को ग्रामीणों ने शव दफन विवाद के बाद मूल धर्म में वापसी करने की बात कही. लेकिन महिला ने ऐसा करने से मना कर दिया. उसने कहा कि अगर वह वापस मूलधर्म में लौटेगी तो फिर बीमार पड़ जाएगी. इस डर से वह मूल धर्म में वापस नहीं आएगी. जिसके बाद ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. उन्होंने महिला के घर में जमकर तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. सामने आई घटना की तस्वीरों में दिख रहा है कि घर की छत को नुकसान पहुंचा गया है. साथ ही कई हिस्सों को क्षति पहुंचाया गया. बता दें कि बड़े तेवड़ा गांव के चर्च के लीडर महेंद्र बघेल ने मंगलवार को हिंदू धर्म में वापसी की थी.

देखें वीडियो

क्या है कांकेर का शव दफन विवाद ?

ग्राम बड़े तेवड़ा निवासी 70 वर्षीय चमरा राम सलाम की मृत्यु 16 दिसंबर 2025 को हुई थी. मृतक का पुत्र गांव का सरपंच है. सरपंच और परिजनों ने मृतक का दफन संस्कार गांव में अपनी निजी भूमि पर किया. वहीं चमरा राम सलाम की मृत्यु को लेकर संदेह व्यक्त करते हुए और दफन प्रक्रिया के संबंध में गांव के कुछ ग्रामीण विरोध करते शव को बाहर निकालने की मांग करने लगे. इसे लेकर गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. ग्रामीण आपस में आमने-सामने आ गए और पत्थरबाजी की घटना हुई. घटना के दौरान संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचाया गया.

सरकार ने लिया एक्शन

कांकेर हिंसा के बाद सरकार ने एसपी पर कार्रवाई की है. वर्ष 2011 बैच के आईपीएस इंदिरा कल्याण ऐलेसेला को छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल उत्तरी रेंज, सरगुजा की जिम्मेदारी दी गई है. वर्ष 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी निखिल अशोक कुमार रखेचा को कांकेर जिले का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है. वे इससे पहले गरियाबंद में पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ थे.