दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले से बेहद ही शर्मनाक और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां नर्मदा नदी के तट पर दो नाबालिग लड़कियां केक काटकर बीयर पार्टी करती नजर आई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घाट के सेवादारों ने वीडियो बना पुलिस को मामले की सूचना दी।

READ MORE: आबकारी की ‘सुस्ती’ ढाबों पर ‘मस्ती’: सीहोर में सरहद पार की शराब का ‘सिंडिकेट’, पुलिस और एक्साइज विभाग अनजान

 मिली जानकारी के अनुसार वीडियो डिंडोरी के डेम घाट का बताया जा रहा है। जिसमें दो नाबालिग लड़कियां नर्मदा तट पर केक काटकर जन्मदिन मनाती नजर आ रही हैं। चौंकाने वाली बात तो यह है कि पार्टी के दौरान दोनों नाबालिग लड़कियां सरेआम बीयर का सेवन भी कर रही है। पवित्र नर्मदा नदी के किनारे इस तरह की अमर्यादित हरकत ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है। 

READ MORE: रील की सनक ने ली जान: पटरी पर वीडियो बना रहे थे 2 दोस्त, एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से मौत

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही आबकारी विभाग हरकत में आया। तुरंत मामले का संज्ञान लेते हुए वीडियो के आधार पर दोनों नाबालिग लड़कियों की पहचान की और उन्हें पूछताछ के लिए कार्यालय लाया गया। समझाइश के बाद दोनों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। बड़ा सवाल यह है कि पवित्र नर्मदा नदी क्षेत्र में शराब पूरी तरह प्रतिबंधित है, फिर भी इन नाबालिगों तक बीयर कैसे पहुंची?  

वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें

https://twitter.com/lalluram_news/status/2003795200473510118?s=20

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H