जयपुर। जयपुर के मानसिंह स्टेडियम में विजय हजारे ट्रॉफी के मैचों का आयोजन किया जा रहा है. यही कारण है कि 10 जनवरी तर यहां क्रिकेट प्रेमियों का जमावड़ा लगा रहेगा. इन मैचों के कारण दिसंबर के अंतिम सप्ताह में शहर के पर्यटन में 500 करोड़ का कारोबार हो सकता है. पर्यटन कारोबारी अनुमान लगा रहे हैं कि क्रिसमस, न्यू ईयर व क्रिक्रेट मैंचों के आयोजन से शहर में पर्यटन परवान पर रहेगा. विजय हजारे ट्रॉफी के मैचों को देखने के लिए दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश से भी भारी संख्या में क्रिक्रेट प्रेमियों के जयपुर आने का अनुमान लगाया जा रहा है.

कल क्रिसमस से साल का अंतिम सप्ताह
बता दें कि गुरुवार को क्रिसमस जैसे बडे आयोजन की शुरुआत हो जाएगी, जिससे इस साल का अंतिम सप्ताह शुरू हो जाएगा. क्रिसमस पर शहर में 50 से 60 हजार पर्यटकों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं, साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर को न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए भी 60 से 70 हजार देसी विदेशी पर्यटकों के आने की उम्मीद है. ऐसे में इन दोनों बडे आयोजनों के दौरान शहर के लगभग सभी 3-5 स्टार और दिल्ली रोड व आस-पास बने 100 से ज्यादा रिसोर्ट भी लगभग बुक हो गए हैं.
10 जनवरी तक रहेगा शहर में पर्यटन
जयपुर के पर्यटन कारोबारियों के अनुसार, ऐसे तो हर साल न्यू ईयर सेलिब्रेशन के समय शहर में पर्यटन का सीजन पीक पर रहता है. लेकिन इस बार क्रिक्रेट मैच होने के कारण 10 जनवरी तक शहर में क्रिकेट प्रेमियों का जमावड़ा लगा रहेगा.
दुनियाभर के पर्यटकों के लिए राजस्थान का जयपुर पसंदीदा टूरिज्म डेस्टीनेशन बन गया है. यही वजह है कि दुनिया के पर्यटक क्रिसमस और न्यू ईयर जयपुर में मनाने आते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


