रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में अवैध मिट्टी खनन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। जहां मिट्टी का टीला ढहने से चार युवक मलबे में दब गए। इस हादसे में दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से इलाके में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

खुदाई के दौरान टीला भरभराकर गिरा

यह पूरा मामला जिले के नसीराबाद कस्बा क्षेत्र का है। जहां मऊ रोड स्थित ईदगाह खुदागंज इलाके में अवैध मिट्टी खनन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। खुदाई के दौरान ऊपर से मिट्टी का टीला भरभराकर गिर पड़ा और सभी लोग मलबे में दब गए। इस हादसे में दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

READ MORE: ‘हिम्मत है तो सच सुनिए…’, यूपी विधानसभा में आरक्षण से जुड़े मुद्दे पर भारी हंगामा, केशव प्रसाद मौर्य बोले- इसे कोई छीन नहीं सकता

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से चारों को बाहर निकाला गया और आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। मृतकों की पहचान बृजेश कुमार (23) और बृजलाल (60) के रूप में हुई है। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया गया है।