पुरषोत्तम पात्र,गरियाबंद। जिले में लगातार धान की अवैध परिवहन पर जिस तरह से प्रशासन नकेल कस रहा है उससे कोचियों के हौसले पस्त दिखते हुए दिख रहे हैं. मंगलवार को ओड़िसा सीमा से लगे गांव मे बिचौलियों के ठिकानों पर कलेक्टर श्याम धावड़े और एसपी एमआर अहिरे ने दबिश दी है. यहां अब तक 3500 पैकेट धान जब्त किया गया है.
समर्थन मूल्य में खपाने के लिए देवभोग इलाके के ओड़िसा सीमा से लगे गांव में बिचौलिए धान लाकर डंप किये हुए हैं. आज कलेक्टर श्याम धावड़े,एसपी एम आर अहिरे ने धोर्रा,भरुवामुडा में 5 ठिकानों पर दबिश देकर 3500 पेकेट धान जब्त किया है.
जब्त धान नामचीन कोचियों के घर से किया गया है. पक्के मकान के भीतर बैडरूम किचन से लेकर बरामदे में धान का बोरा ठूस ठूस कर भरे मिले हैं. कोचिए कार्रवाई के दरम्यान खुद के रकबे में पैदावारी का दावा करते हुए दिखे. लेकिन कलेक्टर के साथ-साथ पूरा रिकार्ड चल रहा है, रिकॉर्ड मिलान व खेतों के सत्यापन से बिचौलियों के दावों की हवा निकल गई है.