पटना। शहर के जक्कनपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने ऑटो लिफ्टर गैंग का बड़ा नेटवर्क पकड़ते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई की शुरुआत दो दिन पहले मीठापुर बाइपास से हुई, जहां पहली गिरफ्तारी विनय कुमार (राघोपुर, वैशाली) और सूरज कुमार (धनरूआ, पटना) की हुई। उनकी निशानदेही पर पूरे गिरोह का नेटवर्क सामने आया, जिसमें दो नाबालिग सहित कुल सात आरोपी गिरफ्तार किए गए। पुलिस अब नेपाल लिंक की गहन जांच में जुटी है।

व्हाट्सऐप पर भेजते थे फोटो

पूछताछ में सामने आया कि नाबालिग आरोपी चोरी और लूट के मोबाइल की तस्वीरें छोटू नाम के व्यक्ति को व्हाट्सऐप से भेजते थे। वहीं से डील फाइनल होती थी। इसके बाद छोटू पकड़ा गया, जिसने बताया कि वह नाला रोड स्थित चश्मा दुकान पर मोबाइल पहुंचाता था। दुकान के माध्यम से मोबाइल शिवम नाम के युवक तक पहुंचते थे, जो आगे उन्हें खपाने का काम करता था।

बस से नेपाल भेजते थे मोबाइल

शिवम ने खुलासा किया कि मोबाइल बस के जरिए नेपाल भेजे जाते थे और बदले में बैंक खातों के माध्यम से लाखों रुपये का भुगतान किया जाता था। पुलिस ने शिवम के मोबाइल से नेपाल से जुड़ा पूरा ट्रांजेक्शन डेटा और ‘घोस्ट’ नाम से सेव एक संदिग्ध नंबर भी बरामद किया है। इससे अंतरराज्यीय व अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की पुष्टि हुई है। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि नेपाल के मनी ट्रेल की जांच जारी है।