अमृतसर। एंटी-नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) बॉर्डर रेंज द्वारा सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के तालमेल से गांव डालेके, लोपोके, अमृतसर के निकट से लगभग 12.050 किलोग्राम हैरोइन बरामद की गई है। यह जानकारी पंजाब के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) गौरव यादव ने दी।
डीजीपी ने कहा कि पहचाने गए संवेदनशील स्थानों की नियमित गश्त के दौरान, डालेके गांव के क्षेत्र के निकट खेतों में ड्रोन की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली। इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एसपी गुरप्रीत सिंह की निगरानी में एएनटीएफ की संयुक्त टीमों ने संदिग्ध स्थान की योजनाबद्ध तलाशी ली। उन्होंने बताया कि इस दौरान, गांव डालेके के निकट खेतों से हैरोइन की उक्त खेप बरामद की गई। बरामद नशीले पदार्थ का कुल वजन, जिसमें पैकेजिंग सामग्री भी शामिल हैं, 12.050 किलोग्राम पाया गया।

अधिक विवरण सांझा करते हुए एसपी एएनटीएफ गुरप्रीत सिंह ने बताया कि तकनीकी सबूतों और खुफिया मानवीय जानकारी के आधार पर इस मामले के आगे-पीछे के संबंधों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। उन्होंने बताया कि संदिग्ध व्यक्तियों, जिनके द्वारा संभावित रूप से यह खेप प्राप्त की जानी थी, की पहचान कर ली गई है और उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।
- सभी शासकीय, अशासकीय कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में 27 दिसंबर को रहेगी छुट्टी, धामी सरकार का बड़ा फैसला
- हाईकोर्ट में सरकार की पैरवी के लिए अतिरिक्त महाधिवक्ता, उप महाधिवक्ता और शासकीय अधिवक्ताओं की नियुक्ति, आदेश जारी
- CG NEWS: मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने गिनाईं कौशल विकास विभाग उपलब्धियां, हजारों युवाओं को मिला प्रशिक्षण, रोजगार और स्टार्टअप सपोर्ट
- अव्यवस्था की भेंट चढ़ा सांसद खेल महोत्सव : गायब रहे जिम्मेदार अफसर, भूख से बिलखते रहे खिलाड़ी, हंगामे के बाद शाम तक पांच बार में परोसा खाना
- स्टेट साइबर सेल इंदौर की बड़ी कार्रवाई: अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी के 3.72 करोड़ रुपये फ्रीज, पूरी राशि की रिकवर

