हरियाणा के भिवानी में रिश्तों के कलंकित करने वाली खबर है. यहां पर शादी से इंकार करने पर देवर ने भाभी का कत्ल कर दिया. बाद में खुद को भी मारने का प्रयास किया. फिलहाल आरोपी देवर रोहतक पीजीआई में उपचाराधीन है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पूरा मामला भिवानी शहर के हनुमान गेट स्थिति कोयला भट्ठी के पास का है. जहां 28 वर्षीय अमित ने अपनी 38 वर्षीय भाभी बबिता पर उसी के घर चाकुओं से हमला कर दिया. बाद में अमित ने खुद को भी चाकू मार कर जान देने की कोशिश की. सूचना पाकर लोगों ने देवर भाभी को गंभीर हालत में भिवानी के चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने बबिता को मृत घोषित कर दिया. वहीं अमित को गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया.

मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर धर्मबीर ने कहा कि उन्हें एक महिला पर जानलेवा हमले की सूचना मिली थी. वो मौके पर पहुँचे तो पता चला कि महिला व उस पर हमला करने वाले को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. यहाँ आकर पता किया तो डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर आरोपी एवं घायल युवक को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया था.

जांच अधिकारी ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है. आरोपी युवक महिला के पति की मौसी का लड़का और महिला का देवर है. वो महिला पर उसके पति को छोड उसके साथ शादी करने का दबाव बना रहा था. उन्होंने बताया कि महिला बबिता 38 साल की थी और वो 14 व 8 साल के दो बच्चों की माँ थी. जाँच अधिकारी ने कहा की अभी परिजनों ने शिकायत नहीं दी है. शिकायत मिलते ही जांच शुरू की जाएगी.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m