रवि रायकवार, दतिया। मुझ पर राजनीतिक दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हो… यह बात किसी और ने नहीं बल्कि एक आईएएस ने कही हैं। जी हां… मध्य प्रदेश के दतिया कलेक्टर ने नाराजगी जताई है और कलेक्ट्रेट परिसर से मीटिंग छोड़कर बाहर निकल गए। साथ ही उन्होंने भविष्य के लिए कुछ चेतावनी भी दी है। आइए जानते है आखिर पूरा मामला क्या है…
दरअसल, दतिया में बसई के निलंबित पटवारी शैलेंद्र शर्मा के समर्थन और कुछ समस्याओं को लेकर पटवारी कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। पटवारियों के शोरगुल सुनकर कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े बैठक छोड़कर बाहर निकल गए। काफी संख्या में पटवारियों को देखकर कलेक्टर ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि तीन लोग भी आकर मुझसे अपनी बात कर सकते थे।
कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े ने यह भी कहा कि इतनी ज्यादा संख्या में आने की क्या जरूरत थी ? पटवारी का काम ऐसे कलेक्टर के पास आकर दबाव बनाना नहीं है। इतनी अधिक संख्या में आना राजनैतिक दबाव बनाने का प्रयास है। बड़ी संख्या में पटवारी के आने पर कार्य प्रभावित होते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि मुझसे मिलना हो तो भविष्य में दो तीन पटवारी ही आएं।
स्वप्निल वानखेड़े ने कहा कि पीएम किसान के लिए भी मैंने देखा था कि आप 60-70 लोग मिलकर आए थे। अगर आप लोग को बात करनी है दो तीन लोग आकर कभी भी बात कर सकते है। कलेक्टर ने पटवारी से कहा कि आप लोग जनप्रतिनिधि, इतनी संख्या में आने का मतलब एक ही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


