न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में प्रशासनिक उदासीनता और लगातार प्रताड़ना से टूटकर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर भालूमांडा रोड पर शव रखकर चक्काजाम किया। प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद घंटों चला चक्काजाम समाप्त हुआ है।
आपको बता दे कि अनूपपुर जिले के कोतमा थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 11 कोतमा निवासी सीताराम सिंह का शव बीते दिन थाना क्षेत्र के जंगल में एक पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला था। सूचना मिलने पर कोतमा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के दौरान मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ था। सुसाइड नोट में साफ तौर पर उल्लेख है कि उसकी जमीन पर विनोद पटेल और कामता पटेल द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया था, जिसकी शिकायत वह लगातार कोतमा नगरपालिका से करता रहा, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई थी।
मृतक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभार्थी था, जिसके खाते में एक लाख रुपये की राशि आई थी, परंतु जमीन विवाद के चलते वह आवास का निर्माण नहीं कर सका। आरोप है कि नगर पालिका द्वारा उसका बैंक खाता भी लॉक करवा दिया गया, जिससे वह मानसिक तनाव में चला गया था। परिजनों के अनुसार, सीताराम 17 दिसंबर से लापता था। घटना के बाद परिजन और ग्रामीण सड़क पर उतर आए और भालूमांडा रोड पर चक्काजाम कर न्याय की मांग की। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा निष्पक्ष जांच और कार्रवाई के आश्वासन के बाद स्थिति सामान्य हुई हैं।
वहीं पूरे मामले में कोतमा थाना प्रभारी रत्नांबर शुक्ला ने बताया कि कल सीताराम सिंह का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला था ।उसके पास एक सुसाइड नोट मिला था। जिसमें कामता पटेल और विनोद पटेल पर उसके जमीन पर अवैध कब्ज का आरोप लगाया गया था। 17 दिसंबर से वह लापता था। 18 दिसंबर को परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कल फांसी के फंदे पर शव मिलने पर नाराज होकर आज परिजनों ने चक्का जाम किया था। परिजनों को आश्वासन दिया गया है कि निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद प्रदर्शन खत्म हो गया हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


