भागलपुर। जिले में लगातार बढ़ रही ठंड, घना कोहरा और गिरते तापमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। छात्र-छात्राओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए DM नवल किशोर चौधरी ने कक्षा 1 से 8 तक सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियों को 24 दिसंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक अस्थायी रूप से स्थगित करने का आदेश जारी किया।

इस दिन तक रहेगा सब बंद

जारी आदेश के अनुसार जिले के सभी सरकारी, गैर-सरकारी, निजी विद्यालय, प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और कोचिंग संस्थानों में कक्षा 8 तक की नियमित पढ़ाई बंद रहेगी। हालांकि प्रशासकीय कार्य सुबह 10 बजे से अपराह्न 3:30 बजे तक जारी रहेंगे और शिक्षकों एवं कर्मियों की उपस्थिति आवश्यक होगी।

घना कोहरा छाया रहेगा

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और घना कोहरा और गंभीर हो सकता है। सुबह और शाम के समय दृश्यता बहुत कम होती जा रही है, जिससे छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया।

डीएम ने आदेश दिया

DM ने स्कूल प्रबंधन को आदेश का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया है। यदि किसी संस्थान द्वारा अवहेलना होती है तो आपदा प्रबंधन अधिनियम और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा-163 के तहत कार्रवाई की जाएगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी और पुलिस प्रशासन आदेश के अनुपालन की निगरानी करेंगे।

सतर्क रहने की सलाह

भागलपुर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आर.के. सिंह ने लोगों को ठंड के मौसम में सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि बच्चों और बुजुर्गों को गर्म कपड़े पहनाकर ही बाहर निकलना चाहिए, गीले कपड़े तुरंत बदलें और अनावश्यक रूप से सुबह-शाम घर से बाहर न निकलें।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें