हेमंत शर्मा, इंदौर। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी के पावन अवसर पर उन्हें काव्यात्मक श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से इंदौर में भव्य साहित्यिक आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर “अटल काव्यांजलि – अखिल भारतीय कवि सम्मेलन” का आयोजन गुरुवार, 25 दिसंबर 2025 को शाम 7 बजे से पाटनीपुरा चौराहा, इंदौर में किया जाएगा।

आयोजकों के अनुसार अटल बिहारी वाजपेयी केवल एक महान राजनेता ही नहीं थे, बल्कि वे संवेदनशील कवि, प्रखर वक्ता और भारतीय लोकतंत्र के मजबूत स्तंभ भी रहे। उनकी कविताओं में राष्ट्रभक्ति, मानवीय संवेदनाएं और जीवन के गहरे अनुभव स्पष्ट रूप से झलकते हैं। इसी भावना को समर्पित यह कवि सम्मेलन देशभर के प्रतिष्ठित कवियों की उपस्थिति में आयोजित किया जा रहा है, जहां काव्य रस की अविरल धारा बहेगी। इस अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देश के विख्यात कवि अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से अटल जी के व्यक्तित्व, विचारों और राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को शब्दांजलि अर्पित करेंगे। 

कार्यक्रम में हास्य-व्यंग्य के प्रसिद्ध कवि सुरेंद्र शर्मा, वेदव्रत वाजपेयी, प्रो. राजीव शर्मा, दिनेश दिग्गज, सुमित्रा सरल, कुलदीप रंगीला और दिनेश देशी अपनी विशिष्ट काव्य प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम के अंतर्गत एक सम्मान समारोह का भी आयोजन किया जाएगा। इस दौरान समाज, साहित्य और सार्वजनिक जीवन में उल्लेखनीय योगदान देने वाले विशिष्ट व्यक्तित्वों को सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित होने वालों में समाजसेवी माला दीदी वाजपेयी, वरिष्ठ राष्ट्रीय कवि सत्तन, वरिष्ठ नेता कृष्ण मुरारी मोघे, वरिष्ठ नेता बाबू सिंह रघुवंशी, साहित्यकार गोपाल माहेश्वरी और अखिल भारतीय खाती समाज के अध्यक्ष लीलाधर देथलिया शामिल हैं। इस भव्य आयोजन का संयोजन रमेश मेंदोला मित्र मंडल एवं अक्षत चौधरी द्वारा किया जा रहा है। आयोजकों ने साहित्यप्रेमियों और आम नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित इस साहित्यिक श्रद्धांजलि कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करें।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H