शब्बीर अहमद, भोपाल। इलेक्शन कमीशन द्वारा प्रकाशित पहली लिस्ट को लेकर कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने गंभीर आरोप लगाए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, SIR के बाद कांग्रेस ने 2023 में हारी 60 सीटों का आंकलन किया। जहां हमारा प्रत्याशी 20 हजार से चुनाव हारे वहां 40 हजार वोट हटाए गए। 2023 का चुनाव हम केवल 32 लाख वोट से हारे। वहीं एमपी से 42 लाख नाम काटे गए।’

सज्जन सिंह ने आगे कहा, इस वक्त एमपी में न चुनाव है और न कोई ऐसी जरूरत थी कि ताबड़तोड़ लिस्ट बनाई गई। राहुल गांधी ने रैली की वोट चोरी का आरोप लगाया था। बिहार में SIR का काम जब हुआ, तब तक 78 लाख वोट फर्जी बोलकर काटे गए। लेकिन चुनाव आते-आते दूसरे चरण से अंतिम चरण में जब लिस्ट पहुची, तब उन्होंने मात्र 32 लाख फर्जी वोटर बताए। एमपी में लगभग 43 लाख लोगों को विलोपित कर दिया। 

सज्जन सिंह ने कहा, हमारे नेता ने पूरे देश में इस बात को बताने की कोशिश की। हमारे सरकार में भी प्रक्रिया हुई थी लेकिन ईमानदारी से हुई। हमारा आरोप है कि जबसे वोट चोरों की सरकार आई, तब से लोग भी वास्तविकता का सामना करने लगे हैं। हम निर्वाचन आयोग पर भी आरोप लगाते हैं। भाजपा के साथ मिलकर उन्होंने हमारे चुनाव में फेर डाला। अब 43 लाख वोट विलोपित करते हैं और 8 लाख को नो मैपिंग में डाल दिया। यह काम नरेंद्र मोदी से शिवराज चौहान और मोहन यादव कर रहे हैं। हम सतर्क हैं, नजर रखे हुए हैं। 

‘पवित्र गंगाजल से नहाकर अब इलेक्शन कमीशन के लोग आपके सामने आकर खड़े होंगे, बीजेपी के लोग भी आएंगे। दिखाएंगे कि देखो हमने कितनी निष्पक्षता से काम किया। SIR की इतनी क्या जल्दी थी? बीएलओ पर इतना दबाव बनाया कि कई ने आत्महत्या कर ली। हमारे पास सूची है, जहां एक विधानसभा में 90 हजार तक वोट डिलीट किए हैं।’ 

पूर्व मंत्री ने कहा, गोविंद सिंह राजपूत जहां चुनाव लड़े वे मत की गिनती में पीछे हो गए। तब उन्होंने 4 घंटे गिनती का काम रुकवा दिया था। हमारा नेता केवल 2100 वोटों से हारा। अब उसी जगह से 5000 लोगों के नाम काटे हैं। ऐसे ही गुन्नौर विधानसभा में भी हुआ। जीतू पटवारी की विधानसभा की बात करूं तो उनकी विधानसभा से 34 000 वोट से हारे, वहां 38 हजार वोटर हटाए गए।नरेला में 24 हजार वोटों से हम हारे, 70 हजार लोगों के नाम वहां से हटाए गए। हम अनुरोध करते हैं लोगों से की लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए हमारा सहयोग करें।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H