इमरान खान, खंडवा। बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत आज धार्मिक यात्रा पर खंडवा जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल ओंकारेश्वर पहुंचीं। मां नर्मदा के पावन तट पर स्थित ज्योतिर्लिंग भगवान ओंकारेश्वर और ममलेश्वर भगवान के दर्शन कर उन्होंने विधिवत पूजन-अर्चन किया।

READ MORE: RGPV छात्र ने भगवान राम-कृष्ण को दी गाली: हिंदू संगठन के विरोध पर पुलिस ने किया गिरफ्तार, थाने से हंसते हुए निकलकर फिर बनाया ब्लॉग, कहा- मैं अमर हूं, अवतरित हुआ हूं…

कंगना रनौत की यह यात्रा देशभर के प्रमुख ज्योतिर्लिंगों के दर्शन से जुड़ी हुई है। उन्होंने बताया कि वे अब तक 10 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर चुकी हैं, जबकि दिसंबर के अंत तक सभी 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने की उनकी कामना है। ओंकारेश्वर में दर्शन के बाद कंगना ने कहा कि नर्मदा नदी के तट पर आकर भगवान ओंकारेश्वर के दर्शन करने से मन अत्यंत शांत और पावन हो गया है। उन्होंने दर्शन के दौरान सहयोग करने वाले मंदिर प्रशासन, स्थानीय व्यवस्था से जुड़े लोगों और श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। 

READ MORE: ‘पति शराब पीकर घर आए तो…’, लाडली बहनों को सांसद की सलाह, कहा-  एक दिन तुम भी रंगदारी दिखाओ, देखें Video

ओंकारेश्वर प्रवास के दौरान कंगना रनौत ने हेलीकॉप्टर से मां नर्मदा की परिक्रमा भी की। कंगना के आगमन को लेकर मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। उनकी एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु और प्रशंसक भी मौजूद रहे। कंगना रनौत की इस धार्मिक यात्रा को आस्था, श्रद्धा और आध्यात्मिक शांति से जुड़ा एक महत्वपूर्ण पड़ाव माना जा रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H