Bihar Top News Today 24 december 2025: बिहार (BIHAR) में आज 24 दिसम्बर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

युवतियों ने रचाई समलैंगिक शादी

सुपौल। प्यार की कोई सीमा नहीं होती और कभी-कभी यह समाज की परंपराओं को भी चुनौती दे देता है। ऐसा ही एक अनोखा मामला बिहार के सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज से सामने आया है, जहां दो युवतियों ने आपसी सहमति से शादी कर जीवनभर साथ रहने का फैसला किया है।
जानकारी के अनुसार, मधेपुरा जिले की 21 वर्षीय पूजा गुप्ता और शंकरपुर की 18 वर्षीय काजल कुमारी की मुलाकात करीब दो साल पहले इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। धीरे-धीरे उनकी दोस्ती गहरी भावनात्मक मोहब्बत में बदल गई। दोनों दो महीने से त्रिवेणीगंज के वार्ड नंबर 18 में एक किराए के कमरे में साथ रह रही थीं।

राहुल और तेजस्वी पार्ट टाइम पॉलिटीशियन

बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नबीन कल पहली बार पटना पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। नितिन नबीन ने पटना में मेगा रोड शो भी किया। इस दौरान पटना एयरपोर्ट से लेकर भाजपा कार्यालय तक की सड़के भगवामय नजर आईं। जगह-जगह बीजेपी कार्यकर्ताओं और लोगों ने नितिन नबीन के स्वागत में फूलों की वर्षा की। रोड शो के बाद नितिन नबीन ने पटना के मिलर हाई स्कूल में आयोजित समारोह को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को फुल-टाइम राजनीति करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि, राजनीति में शॉर्ट-कट के लिए कोई जगह नहीं है, राजनीति लॉन्ग रन का काम है। इसलिए प्रतिबद्धता के साथ धैर्यपूर्वक होकर काम करिए। उन्होंने कहा- भाजपा का वॉच टावर इतना मजबूत है कि आपको बूथ से उठाकर केंद्रीय नेतृत्व तक पहुंचा देगा। इसलिए आपको सिर्फ अपने काम पर विश्वास करना है।

सम्राट चौधरी से मिले पूर्व क्रिकेटर

पटना। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी जी ने कल मंगलवार की देर शाम अपने आवास पर भारतीय क्रिकेट जगत के धुरंधर व पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर सम्राट चौधरी और वीरेंद्र सहवाग के बीच खेल, युवाओं की प्रतिभा और बिहार में खेल संस्कृति के विकास को लेकर सार्थक चर्चा हुई। इस दौरान डिप्टी सीएम ने शॉल और स्मृति चिन्ह देकर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

जदयू के छात्र नेता को मारी गोली

बिहार में बेखौफ अपराधियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला बेगूसराज जिले से सामने आया है, जहां आज बुधवार (24 दिसंबर) की सुबह बदमाशों ने जदूय के एक छात्र नेता को गोली मार दी। घायल शख्स की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रहुआ गांव निवासी विजेंद्र राय के पुत्र सोनू कुमार राय के रूप में हुई है। लोहिया नगर थाना क्षेत्र के बाघा गुमटी के पास हुई, गोलीबारी के बाद घटनास्थल पर हड़कंप मच गया। वहीं, गोली लगने के बाद सोनू कुमार राय गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

अपराधी के साथ विदेश भ्रमण पर हैं तेजस्वी

राजद नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जदयू प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने गंभीर आरोप लगाया है। नीरज कुमार ने पत्र जारी कर यह आरोप लगाया है कि तेजस्वी यादव विदेश में एक कुख्यात अपराधी के साथ विदेश भ्रमण पर हैं। जदयू प्रवक्ता ने इस संबंध में बिहार के डीजीप को पत्र लिखकर इस संबंध में पुलिस निगरानी की मांग की है। गौरतलब है कि बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान तेजस्वी यादव अपने परिवार संग विदेश दौरे पर निकल गए थे, जिसे लेकर प्रदेश में काफी सियासत भी देखने को मिला था। वहीं, अब नीरज कुमार ने पत्र लिखकर उनपर गंभीर आरोप लगाया है।

भीषण आग से दंपती की मौत

गया। मंगलवार देर शाम चाकंद थाना क्षेत्र के बिथो गांव में हुए दर्दनाक हादसे में एक घर में आग लगने से पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके तीन छोटे बच्चे अनाथ हो गए। आग से पूरा घर जलकर राख हो गया। मृतकों की पहचान सरयू साव के बेटे प्रमोद साव और उनकी पत्नी के रूप में की गई है। प्रमोद साव घर पर ही पत्तल बनाने का काम करते थे और इसी पर पूरे परिवार की आजीविका निर्भर थी।

राजद सांसद ने बच्चियों से मांगी माफी

उन्नाव रेप केस में उम्रकैद की सजा काट रहे बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। अदालत ने चार शर्तों के साथ कुलदीप सेंगर को बेल दी है। हालांकि अभी कुलदीप सिंह सेंगर जेल में ही रहेगा, क्योंकि रेप पीड़ित के पिता की हत्या के मामले में भी 10 साल की सजा हुई थी। इस मामले में उसकी जमानत याचिका पर 28 दिसंबर को कोर्ट का फैसला आना है। कुलदीप सिंह सेंगर को जमानत मिलने पर राजद की प्रतिक्रिया सामने आई है। राजद सांसद मनोज कुमार झा ने इस मामले पर दिल्ली में न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि, ….मुझे कुछ नहीं कहना है। मैं भारत की बच्चियों से कहना चाहता हूं कि हमें बहुत अफसोस है कि हमारे पास कोई प्रावधान नहीं है, हमारा कोई चरित्र नहीं है कि हम कह सकें कि आप सुरक्षित हैं। गणतंत्र शर्मिंदा है।

वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव

मुजफ्फरपुर। जिले में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव के आरोप में तीन नाबालिगों को पकड़ा गया है। ये घटना कांटी थाना क्षेत्र के कपड़पुरा स्टेशन के पास हुई। नरकटियागंज से आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस (26502) जैसे ही कपड़पुरा से गुजरी तब तीनों किशोरों ने खेल-खेल में ट्रेन पर पत्थर फेंक दिए। इस पथराव में ट्रेन की तीन बोगियों की खिड़कियों के शीशे टूट गए लेकिन किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई।

सम्राट का अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख

पटना। उपमुख्यमंत्री एवं गृह विभाग संभालने के बाद सम्राट चौधरी लगातार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। जय नारायण निषाद की सातवीं पुण्यतिथि कार्यक्रम में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में अब अपराध और कचरा दोनों को साफ करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने दो टूक कहा कि कुछ अपराधी पहले ही भाग गए है और जो अभी बचे है उन्हें भी अगले तीन महीनों के भीतर भागने पर मजबूर कर दूंगा। सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के सभी वर्ग सुशासन चाहते हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नेतृत्व में सरकार इसी दिशा में काम कर रही है।

अपराध को लेकर बोले पप्पू

पटना। भाजपा नेता के उस बयान पर सियासी घमासान तेज हो गया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर मुसलमान 19 बच्चे पैदा कर सकते हैं तो हिंदुओं को भी तीन-चार बच्चे पैदा करने चाहिए। इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं के घरों में भी कई बच्चे हैं और उनके यहां भी हिंदू-मुसलमान सभी समाजों में शादियां हो रही हैं। पप्पू यादव ने तंज कसते हुए कहा कि अगर भाजपा सच में जाति-पाति तोड़ना चाहती है तो उनके नेताओं के घरों में दलित, पासवान, राम, ऋषि देव समाज में शादियां करवाई जाएं। उन्होंने कहा कि कोई रोक नहीं रहा। 21 बच्चे भी करें तो वह उनकी मर्जी है।