रेणु अग्रवाल, धार।  मध्य प्रदेश के धार जिले की औद्योगिक नगरी पीथमपुर से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां संजय जलाशय के पास मजदूरों से भरी एक पिकअप वाहन पलट गई, जिसमें 24 मजदूर घायल हो गए। इनमें दो नाबालिग बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

READ MORE: स्टेट साइबर सेल इंदौर की बड़ी कार्रवाई: अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी के 3.72 करोड़ रुपये फ्रीज, पूरी राशि की रिकवर

जानकारी के अनुसार, सभी मजदूर खेतों में आलू बिनने का काम करके पीथमपुर लौट रहे थे। पिकअप वाहन में सवार ये मजदूर अपने घर की ओर जा रहे थे कि तभी एक तेज रफ्तार कार ने ओवरटेक करने की कोशिश की। इस दौरान पिकअप का संतुलन बिगड़ गया और वाहन पलट गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

घायलों में कई नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस और राहगीरों की मदद से सभी घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीथमपुर लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दो बच्चों सहित 17 घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें इंदौर रेफर कर दिया गया। डॉक्टर फुरकान मूलतानी ने बताया कि 17 मरीजों को बेहतर इलाज के लिए इंदौर भेजा गया है।

READ MORE: राजनिवास गैंगरेप कांड: महंत सीताराम समेत 5 दोषियों को अंतिम सांस तक आजीवन कारावास, सबूत के अभाव में 4 बरी 

वहीं, नगर पालिका कर्मचारियों की लापरवाही के चलते समय पर एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो पाई, जिससे परिजनों में काफी आक्रोश देखा गया। अंततः पीथमपुर, बगदून, सादलपुर और बेटमा की 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को इंदौर पहुंचाया गया।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H